भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे अहम मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाज़़ों ने आज कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को महज़ 227 रनों पर रोक कर कमाल कर दिया है. भारतीय गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गंदबाज़ी की और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ी को मानो पूरी पारी में बांधे रखा.


टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए अफ्रीकी टीम के 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा, वहीं बुमराह ने शुरुआती 2 विकेट चटकाकर दक्षिण अफ्रीकी खेमे में खलबली मचा दी.


लेकिन भारतीय टीम का मैच हो और धोनी के गोल्डन ग्लव्स की बात ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता. जी हां, आज एक बार फिर से धोनी ने विकेट के पीछे अपनी कमाल की स्टम्पिंग से सबका दिल जीत लिया.


आज दक्षिण अफ्रीकी पारी के 40वें ओवर में चहल ने फेलुकवायो को गेंद फेंकी. गेंद स्विंग हुई, फेलुकवायो आगे मारने के लिए आए और गेंद मिस कर गए लेकिन धोनी ने यहां मौका नहीं गंवाया और फेलुकवायो के क्रीज़ से बाहर निकलते ही उन्हें स्टम्प आउट कर वापसी का रास्ता दिखा दिया.


फेलुकवायो ने 61 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली थी.


देखें वीडियो: