ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि आईसीसी विश्व कप-2019 के सबसे नाजुक क्षण में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे खराब क्रिकेट खेला. ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों आठ विकेट से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
क्रिकेट. कॉम. एयू ने पोंटिंग के हवाले से लिखा, "विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम आसामान्य रूप से, सबसे नाजुक क्षण में सबसे खराब क्रिकेट खेली."
पोंटिंग इस विश्व कप में टीम के सहायक कोच थे. उन्होंने कहा कि टीम रणनीतिक तौर पर बिल्कुल सही थे.
अपनी कप्तानी में टीम ऑस्ट्रेलिया को दो बार विश्व चैंपियन बना चुके पोंटिंग ने कहा, "रणनीतिक रूप से हमने सही चीजें चुनी. हमने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी."
ऑस्ट्रेलिया को अब एक अगस्त से इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज खेलनी है.
World Cup 2019: रिकी पोंटिंग बोले, 'अहम मुकाम पर हम बहुत खराब खेले'
ABP News Bureau
Updated at:
13 Jul 2019 08:09 PM (IST)
World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि आईसीसी विश्व कप-2019 के सबसे नाजुक क्षण में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे खराब क्रिकेट खेला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -