World Cup 2019: धोनी ग्लव्स विवाद पर आया उप-कप्तान रोहित शर्मा का बयान
World Cup 2019: रोहित शर्मा ने शनिवार को महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर अंकित सेना के 'बलिदान चिन्ह' को लेकर उठे विवाद पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
कल भारतीय क्रिकेट और उसके फैंस के लिए एक बड़ा दिन है, टीम इंडिया कल विश्व विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने विश्वकप अभियान का अगला मैच खेलेगी. लेकिन इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट में धोनी के ग्लव्स पर बलिदान बैज को लेकर विवाद है. ऐसे में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात बयान दिया है.
रोहित शर्मा ने शनिवार को महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर अंकित सेना के 'बलिदान चिन्ह' को लेकर उठे विवाद पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
रोहित ने साथ ही कहा कि रविवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में धोनी अपने दस्तानों पर सेना के चिन्ह का इस्तेमाल करते हैं या नहीं इस बात का पता मैच के दिन ही चलेगा.
रोहित ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मुझे नहीं पता कि इसे लेकर क्या हो रहा है. मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है. शायद आपको कल पता चले."
आईसीसी विश्व कप-2019 में भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी के दस्तानों पर सेना का चिन्ह बना था, जिसे लेकर आईसीसी ने आपत्ति जताई थी और बीसीसीआई से कहा था कि वह धोनी से अपने दस्तानों पर से यह चिन्ह हटाने को कहे.
बीसीसीआई ने आईसीसी से धोनी को यह चिन्ह बनाए रखने की मंजूरी मांगी थी जिसे आईसीसी ने नकार दिया था. बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी इसी मुद्दे पर आईसीसी से बात करने के लिए लंदन रवाना हो रहे हैं.