World Cup 2019 INDvsAUS: रोहित शर्मा बोले,'अगर 200 मैच खेलने के बाद भी ऐसी पारी नहीं खेलूंगा तो कब खेलूंगा'
World Cup 2019: रोहित शर्मा बोले, टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने से उन्हें काफी खुशी मिलती है और उनका कहना है कि वह भारत के लिये लगातार यह सब करने के लिये अब काफी अनुभवी हो गये हैं.
![World Cup 2019 INDvsAUS: रोहित शर्मा बोले,'अगर 200 मैच खेलने के बाद भी ऐसी पारी नहीं खेलूंगा तो कब खेलूंगा' wc 2019 rohit sharma says he prefers finishing the job over scoring big hundreds World Cup 2019 INDvsAUS: रोहित शर्मा बोले,'अगर 200 मैच खेलने के बाद भी ऐसी पारी नहीं खेलूंगा तो कब खेलूंगा'](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/06/GettyImages-1153893838.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
रोहित शर्मा के लिये दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया गया शतक कोई बड़ी पारी नहीं था लेकिन टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने से उन्हें काफी खुशी मिलती है और उनका कहना है कि वह भारत के लिये लगातार यह सब करने के लिये अब काफी अनुभवी हो गये हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने नाबाद 122 रन की पारी खेली थी और कप्तान विराट कोहली ने इसे उनकी सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी करार दिया था.
भारतीय उप कप्तान रोहित ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं अब 200 के करीब मैच खेल चुका हूं. अगर मैं अब नहीं करूंगा तो कब करूंगा.’’
इस अनुभवी खिलाड़ी ने अब तक 207 मैच खेल लिये हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘अनुभव आपको काफी चीजें सिखाता है. यह अब मेरे खेल में दिखता है. क्योंकि आप अपनी टीम के लिये पारी शुरू करते हो, आप सुनिश्चित करना चाहते हो कि आप पारी को भी खत्म करो. इससे आपको संतोष मिलता है.’’
रोहित के नाम अब 23 वनडे शतक हो गये हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने यह पहले मैच में किया तो उससे जो संतोष मिलता है वो शतक जड़ने से कहीं ज्यादा होता है.’’
वनडे में वह उस शीर्ष तीन शतक जड़ने वाली एलीट सूची में शामिल हो चुके हैं जिसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल हैं तो रोहित ने कहा कि वह इन उपलब्धियों को सहर्ष स्वीकार करेंगे लेकिन टीम की जीत में अहम भूमिका निभाना उनके लिये हमेशा मुख्य लक्ष्य रहा है.
रोहित ने कहा, ‘‘व्यक्तिगत रूप से मैं इन सब पर ध्यान नहीं देता. यात्रा जारी रहेगी और ये उपलब्धियां आती रहेंगी. मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि जितने भी मैचों में मैं खेलूं, उनमें अपनी टीम को ज्यादा से ज्यादा मैच में जीत दिलाऊं. यह बल्लेबाज के तौर पर मेरा एकमात्र काम है. हां, साथ ही आपके नाम उपलब्धियां भी जुड़ती रहती हैं.’’
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)