एक्सप्लोरर
Advertisement
World Cup 2019: 'सुपीरियर बाउंड्री काउंट' के आधार पर इंग्लैंड की जीत के बाद आया रोहित शर्मा का ट्वीट
World Cup 2019: टीम इंडिया के स्टार और वर्ल्डकप 2019 के सर्वोच्च स्कोरर रोहित शर्मा ने भी आईसीसी के सुपीरियर बाउंड्री काउंट नियम पर सवाल उठाए हैं.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. 44 सालों के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड की टीम विश्वकप की ट्रॉफी उठाने में कामयाब रही है. लेकिन इंग्लैंड की इस जीत के बावजूद फैंस न्यूज़ीलैंड की हार मानने को तैयार नहीं है.
दरअसल टाई पर खत्म हुए इस मैच में इंग्लैंड को अधिक बाउंड्री की वजह से विजेता घोषित कर दिया गया. जिसकी क्रिकेट के जानकार और फैंस कड़ी आलोचना कर रहे हैं.
इसी बीच टीम इंडिया के स्टार और वर्ल्डकप 2019 के सर्वोच्च स्कोरर रोहित शर्मा ने भी आईसीसी के इस नियम पर सवाल उठाए हैं. रोहित शर्मा ने हाल ही में ट्वीट कर कहा, ''क्रिकेट के अंदर कई नियमों पर गंभीरता से चर्चा करने की ज़रूरत है.''
रोहित शर्मा ने ये ट्वीट कल रात आईसीसी क्रिकेट विश्वकप फाइनल में न्यूज़ीलैंड की हार के बाद किया है. दरअसल कल रात के मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 241 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने भी 50 ओवरों में 241 रन बनाए. इसके बाद मैच सुपरओवर में गया. मैच टाई होने की स्थिति में क्रिकेट मैच का फैसला सुपरओवर के जरिए किया जाता है. सुपरओवर में इंग्लैंड की टीम ने पहली बल्लेबाज़ी की. स्टोक्स और बटलर की पारियों की मदद से उन्होंने बोल्ट की गेंदबाज़ी के खिलाफ 15 रन बना दिए. जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम भी सुपरओवर में बल्लेबाज़ी के लिए और महज़ 15 रन ही बना सकी. इस हिसाब से मैच फिर सुपरओवर में भी टाई हो गया. जिसके बाद 'सुपीरियर बाउंड्री काउंट' के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया.Some rules in cricket definitely needs a serious look in.
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 15, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion