भले ही टीम इंडिया के दिग्गज और वर्ल्ड क्रिकेट के लिजेंड सचिन तेंदुलकर को लगता हो कि टीम इंडिया इस विश्वकप में अच्छा करेगी. लेकिन दूसरी तरफ गेमचेंजर खिलाड़ी के तौर पर भारत की विरोधी टीम के तीन खिलाड़ियों को देखते हैं.
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भले ही भारतीय टीम की जीत की उम्मीद करेंगे लेकिन वह डेविड वार्नर, राशिद खान और जोफ्रा आर्चर के प्रदर्शन पर कड़ी निगाह लगाये रखेंगे जिनमें मैच का रूख बदलने की काबिलियत है.
तेंदुलकर ने कमेंट्री में डेब्यू करते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राशिद इस टूर्नामेंट में उलटफेर करने में अहम साबित होगा.’’
वह चाहते हैं कि राशिद डीप मिड विकेट क्षेत्ररक्षकों से बल्लेबाजों को चुनौती पेश करे.
उन्होंने साथ ही कहा कि आईपीएल के दौरान वार्नर की शीर्ष फार्म उनके शानदार प्रदर्शन के लिये अहम होगी.