World Cup 2019: शाकिब उल हसन ने बल्ले और गेंद से किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
World Cup 2019: हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज शाकिब उल हसन की, शाकिब उल हसन आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के सबसे बेहतरीन ऑल-राउंडर बनकर उभरे.
30 मई से शुरु हुए आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 का सफल अंत हो गया है. इंग्लैंड और वेल्स में हुए इस ऐतिहासक विश्वकप में वैसे तो कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी रहे जिसके ऑल-राउंड खेल के आगे कोई भी खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में नहीं टिक सका.
जी हां, हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और दिग्गज शाकिब उल हसन की. शाकिब उल हसन आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के सबसे बेहतरीन ऑल-राउंडर बनकर उभरे.
उन्होंने ना सिर्फ अपने बल्ले से बल्कि अपनी गेंदबाज़ी से भी विरोधी टीमों को परेशान रखा. वो अपनी टीम के लिए अकेले दम पर टूर्नामेंट के आखिर तक लड़ते रहे. शाकिब ने इस टूर्नामेंट में बल्ले से 606 रन बनाए और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में रोहित और वॉर्नर के बाद तीसरे स्थान पर रहे.
इतना ही नहीं उनकी बल्लेबाज़ी और उनके रिकॉर्ड में खास बात ये भी रही कि जहां रोहित और वॉर्नर ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. जबकि शाकिब उल हसन ने महज़ 8 पारियों में इतने रन बनाए.
वहीं गेंदबाज़ी में भी शाकिब का कमाल दिखा. उन्होंने टूर्नामेंट में अपनी स्पिन गेंदबाज़ी से 8 पारियों में 11 विकेट भी अपने नाम किए.
शाकिब उल हसन ने 2011 में युवराज सिंह के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. जिन्होंने 2011 विश्वकप में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था. उन्होंने 2011 विश्वकप में 362 रन बनाए थे और 15 विकेट अपने नाम किए थे.
इस लिहाज़ से ऑल-राउंडर के लिए ये टूर्नामेंट कमाल का रहा.