विश्वकप के अपने तीसरे और अहम मुकाबले के लिए भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमें नॉटिंघम, ट्रेंट ब्रिज पहुंच गई है. विश्वकप के शुरुआती दो हफ्ते में ही इंग्लैंड और साउथ वेल्स के मौसम ने तीन मैचों बुरी तरह से धो दिया है.


ऐसे में अब कल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले विश्वकप के 18वें मैच पर भी बारिश का साया है. भारत और न्यूज़ीलैंड की टीमों के मंगलवार का प्रेक्टिस सेशन बारिश की भेंट चढ़ गया. जबकि आज यानि बुधवार को भी भारतीय खिलाड़ी प्रेक्टिस के लिए मैदान पर उतरे. लेकिन थोड़ी देर बाद ही फिर से बारिश की वजह से प्रेक्टिस रोकनी पड़ी.


लेकिन बारिश से भी बढ़ी चिंता इस समय भारतीय खेमे के लिए कुछ है तो वो है भारतीय टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन की चोट. शिखर धवन को हाथ में चोट लगी है जिसकी वजह से वो अगले कुछ दिनों के लिए भारतीय टीम के मैचों से बाहर हैं.


लेकिन आज प्रेक्टिस सेशन में वो टीम इंडिया के साथ नज़र आए, जहां कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और केदार जाधव ने बल्लेबाज़ी की प्रेक्टिस की. वहीं जडेजा समेत गेंदबाज़, गेंदबाज़ी करते नज़र आए. लेकिन इस समय शिखर धवन मैदान पर तो रहे लेकिन उन्होंने प्रेक्टिस में हिस्सा नहीं लिया. इस मौके पर धवन नेट्स के बाहर सलेक्टर सरनदीप सिंह के साथ बातें करते नज़र आए.


इतना ही नहीं इस दौरान वो बेहद हल्के-फुल्के पलों में प्रेक्टिस सेशन के दौरान लोगों से बातें नज़र आए.


आपको बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर और युवा बल्लेबाज़ रिषभ पंत धवन के कवर के तौर पर टीम के साथ जुड़ने के लिए इंग्लैंड पहुंच गए हैं.