नुवान प्रदीप(4/31) और लसिथ मलिंगा(3/39) की कमाल की गेंदबाज़ी से श्रीलंका ने क्रिकेट विश्वकप 2019 में अपनी जीत का खाता खोल लिया है. श्रीलंका ने आज अफगानिस्तान को बारिश से प्रभावित मैच में 34 रनों से हराकर मैच पर अपना कब्ज़ा जमा लिया.
41 ओवर पर साइड के इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 201 रन बनाए और अफगानिस्तान के सामने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 187 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम महज़ 152 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.
श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरुआत के बाद भी 36.5 ओवरों में 201 रनों पर ढेर हो गई. 33 ओवरों में जब श्रीलंका ने 8 विकेट पर 182 बनाए थे तभी बारिश आ गई थी. इसी कारण मैच 41 ओवर प्रत्येक पारी किया गया और अफगानिस्तान को 187 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. अफगानिस्तान इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 32.4 ओवरों में 152 रनों पर ढेर हो गई.
अफगानिस्तान के लिए नाजीबुल्लाह 56 गेंदों पर 43 रन बनाए. उनकी पारी में छह चौके शामिल रहे. सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जाजई ने 30 और कप्तान गुलबदीन नैब ने 23 रनों का योगदान दिया.
श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीप ने चार विकेट लिए. लसिथ मलिंगा ने तीन, इसुरू उदाना और थिसारा परेरा ने एक-एक विकेट अपने नाम किए. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ.
श्रीलंका के लिए कुशल परेरा ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 81 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए.
अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने चार विकेट लिए.