World Cup 2019: चैम्पियन बनने के लिए 1992 की तरह ही 2019 की स्क्रिप्ट लिख रहा है पाकिस्तान!
World Cup 2019: कल रात की जीत के बाद कुछ ऐसा संयोग बना कि पाकिस्तानी फैंस कहने लगे हैं कि इस बार भी 1992 की तरह विश्वकप पाकिस्तान में आएगा.
बीती रात एजबैस्टन में न्यूज़ीलैंड जैसी मजबूत टीम को धूल चटाने के बाद पाकिस्तान टीम के लिए सेमीफाइनल के दरवाज़े खुल से गए हैं. उन्होंने न्यूज़ीलैंड पर 6 विकेट की शानदार जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. लेकिन कल रात की जीत के बाद कुछ ऐसा संयोग बना कि पाकिस्तानी फैंस कहने लगे हैं कि इस बार भी 1992 की तरह विश्वकप पाकिस्तान में आएगा.
2019 क्रिकेट विश्व चल रहा है और बात 1992 की हो रही है तब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में इमरान की कप्तानी में विश्वकप का खिताब जीता था. 2019 विश्वकप चल रहा है लेकिन पाकिस्तान के लिए अब तक का सफर 1992 विश्वकप की तरह ही है.
तब भी पाकिस्तान ने खराब शुरूआत की थी और फिर वापसी करते हुए विश्व चैंपियन बनकर लौटी. कहानी 27 साल पहले लिखा गया इतिहास अपने को दोहराने की तरफ बढ़ रहा है ये हम नहीं कर रहे आंकड़े कह रहे हैं
- 1992 विश्वकप में पाकिस्तान पहला मैच हारा, 2019 विश्वकप में भी पाकिस्तान पहला मैच हारा
पहला मैच 1992 - पाकिस्तान वेस्टइंडीज से हारा 2019 - पाकिस्तान वेस्टइंडीज से हारा
- 1992 में इमरान की टीम दूसरा मैच जीती, सरफराज की टीम भी इस बार दूसरा मैच जीती
दूसरा मैच 1992 - पाकिस्तान जिम्बावे से जीता 2019 - पाकिस्तान इंग्लैंड से जीता
- 1992 में पाकिस्तान का तीसरा मैच बारिश में धुल गया था इस बार भी पाकिस्तान का तीसरा मैच बारिश से रद्द हो गया
तीसरा मैच 1992 - बारिश की वजह से मैच रद्द 2019 - बारिश की वजह से मैच रद्द
- 1992 में चौथे मैच में पाकिस्तान को हार मिली, 2019 में कहानी वही
चौथा मैच 1992- भारत ने पाकिस्तान को हराया 2019 - ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया
- 1992 में पांचवें मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था, 2019 में भी यही हुआ
पांचवा मैच 1992 - दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया 2019 - भारत ने पाकिस्तान को हराया
- 1992 में छठे मैच में पाकिस्तान को जीत मिली, यही कहानी पाकिस्तान ने इस बार भी लिख डाली
छठा मैच 1992 - पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया 2019 - पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया
- 1992 में पाकिस्तान ने सातवें मैच में न्यूजीलैंड को हराया और इस विश्वकप में भी कल पाकिस्तान ने सातवें मैच में न्यूजीलैंड को हराया
सातवां मैच 1992- पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया 2019 - पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया
ये महज संयोग ही है कि 1992 में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया था और इस बार भी हराया है. भारत से करारी हार के बाद जिस तरह पाकिस्तान के फैंस अपनी टीम से खफा थे तो मौजूदा समीकरण ने उन्हें मुस्कराने का मौका दे दिया और सोशल मीडिया पर तो उनके फैंस पाकिस्तान के कप्तान सरफराज खान को 27 साल बाद पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनता देख रहे हैं.