भारतीय टीम के विश्वकप के शतकवीर और ओपनर शिखर धवन हाथ के अंगूठे में चोट की वजह से विश्वकप के अगले तीन मैचों से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने भी इस मामले में धवन को अभी टीम के साथ ही रखने का फैसला किया है. साथ ही उनके विकल्प के तौर पर भी किसी भी खिलाड़ी को विश्वकप में शामिल नहीं किया जा रहा है. जबकि रिषभ पंत को बतौर कवर टीम के साथ जुड़ने के लिए भारत से रवाना कर दिया है जो कि 14 तारिख तक टीम के साथ जुड़ेंगे.
लेकिन कल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए जो सबसे बड़ी चुनौती है वो ये है कि कल भारतीय टीम एक अन्य बल्लेबाज़ के तौर पर किसे खिलाएगा. क्योंकि अगर चौथे नंबर की समस्या का समाधान करने वाले केएल राहुल से पारी की शुरुआत करवाई जाए तो फिर चौथे नंबर पर कौन खेलेगा.
ऐसे में इस सवाल का जवाब आज नेट प्रेक्टिस में लगभग मिल गया है, जी हां, भारतीय टीम के स्टार ऑल-राउंडर और आखिरी विश्वकप से ठीक पहले आखिरी वक्त में टीम के साथ इंग्लैंड गए विजय शंकर कल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चौथे नंबर का जिम्मा संभालेंगे.
दरअसल ट्रेंट ब्रिज में बारिश से पहले विजय शंकर नेट्स पर जमकर पसीना बहाते दिखे. वो सिर्फ गेंदबाज़ी ही नहीं बल्लेबाज़ी में अधिक समय लगाते नज़र आए. और वो प्रेक्टिस अकेले या किसी गेंदबाज़ के साथ नहीं बल्कि कोच संजय बांगर की गेंदों पर प्रेक्टिस करते दिखे.
इतना ही नहीं खुद टीम के प्रमुख कोच रवि शास्त्री उनकी बल्लेबाज़ी पर नज़र रखते दिखे. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब कल के मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में धवन की जगह विजय शंकर खेलते दिखेंगे.
देखें वीडियो: