विश्वकप 2019 में अपने पहले दोनों मुश्किल मुकाबले(दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया) जीतने के बाद ड्रीम शुरुआत कर चुकी टीम इंडिया को तीसरे मैच से पहले एक झटका लगा है. शिखर धवन हाथ में चोट के साथ अगले लगभग 10 या उससे ज्यादा दिनों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अब ये बड़ा सवाल है कि अगले 10 दिनों में तीन मैच(न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान) खेलने वाली टीम इंडिया क्या करेगी.
इस पर अब टीम इंडिया के सहायक कोच संजय बांगर ने भी बयान दिया है. संजय बांगर ने कहा कि टीम प्रबंधन चोटिल शिखर धवन को अभी बाहर नहीं करना चाहता क्योंकि वह 'बहुमूल्य' हैं. साथ ही उन्होंने उनके विकल्प के बारे में भी बात की.
बांगर ने कहा, "हम शिखर की स्थिति पर निर्णय लेने से पहले 10-12 दिन का समय लेना चाहते हैं. हम उनके जैसे बहुमूल्य खिलाड़ी को बाहर नहीं करना चाहते."
बांगर ने आगे कहा, ''अगर ज़रूरत पड़ती है तो धवन के स्थान पर विजय शंकर एक ऑप्शन हैं, बैकअप होना अच्छा है. रिषभ पंत भी मैनचेस्टर पहुंचने ही वाला है.''
धवन ने रविवार को आस्ट्रेलिया के साथ हुए विश्व कप मुकाबले में शानदार 117 रन बनाए थे और 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए थे. भारत ने वह मैच 36 रनों से जीता था.
उसी मैच में बल्लेबाजी के दौरान आस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन कल्टर नाइल की एक गेंद धवन के अंगूठे पर लग गई थी. अपनी पारी के बाद धवन ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे और बर्फ से चोट की सेकाई करते रहे. वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सके थे. रवींद्र जडेजा ने धवन की जगह पर फील्डिंग की थी.
आपको ये भी बता दें कि आने वाली 14 तारीख को रिषभ पंत भी टीम के साथ जुड़ जाएंगे, जो कि धवन के कवर खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड गए हैं. जबकि कल के मैच में विजय शंकर या दिनेश कार्तिक में से किसी एक के खेलने की संभावनाए हैं.