World Cup 2019: धोनी के समर्थन में COA प्रमुख विनोद राय बोले, माही ग्लव्स ने नहीं हटाएंगे बैज
World Cup 2019: सीओए प्रमुख विनोद राय ने कहा है कि हम आईसीसी से कहेंगे कि हम धोनी के ग्लव्स से बैज को नहीं हटाएंगे.
![World Cup 2019: धोनी के समर्थन में COA प्रमुख विनोद राय बोले, माही ग्लव्स ने नहीं हटाएंगे बैज wc 2019 vinod rai says were going to tell icc it need not be removed World Cup 2019: धोनी के समर्थन में COA प्रमुख विनोद राय बोले, माही ग्लव्स ने नहीं हटाएंगे बैज](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/06/Untitled-design-2019-06-07T174632.853.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महेंद्र सिंह धोनी के कीपिंग ग्लव्स पर सेना के 'बलिदान लोगो' को लेकर विवाद बढ़ गया है. आईसीसी ने लोगो पर रोक लगाई तो बीसीसीआई अब धोनी के साथ खड़ी हो गई है. बीसीसीआई कह रही है कि उन्होंने आईसीसी से इसकी इजाजत मांगी है.
टीम इंडिया के इस पूरे विवाद के बीच सीओए प्रमुख विनोद राय का बयान आ गया है. सीओए प्रमुख विनोद राय ने कहा है कि हम आईसीसी से कहेंगे कि हम धोनी के ग्लव्स से बैज को नहीं हटाएंगे.
विनोद राय ने कहा, ''आईसीसी के नियमों के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी किसी तरह का धार्मिक बिल्ला, सेना का चिन्ह या फिर कमर्शियल किसी चिन्ह का इस्तेमाल नहीं कर सकता. इस केस के अंदर धोनी ने जिस चिन्ह का इस्तेमाल किया वो इनमें से किसी का भी नहीं था. इसलिए हम आईसीसी से ये कहने जा रहे हैं कि ये नहीं हटाया जाएगा.''
Vinod Rai,CoA on 'Balidaan' insignia on MS Dhoni's gloves: ICC rules say any insignia worn by any player shouldn't have any religious, military, or commercial significance. In this case the insignia has none of those connotations. So we're going to tell ICC it need not be removed pic.twitter.com/l8h7cQ6l3t
— ANI (@ANI) June 7, 2019
इसके आगे विनोद राय ने कहा, ''लेकिन अगर किसी केस में वो ऐसा महसूस करते हैं तो हम आईसीसी से इसके लिए परमिशन लेंगे. जैसा कि हमने पहले सेना की टोपी के इस्तेमाल के वक्त किया था. क्योंकि हम आईसीसी के नियमों का सम्मान करते हैं और अगर आईसीसी ने ऐसे कुछ मानदंड बनाएं हैं तो हम उनके साथ जाएंगे.''
आपको बता दें कि धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में इस तरह के बैच वाले ग्लव्स पहने थे. जिसकी वजह से इस पर बाद विवाद हुआ.
साथ ही ये भी जानना ज़रूरी है कि सेना कह रही है कि धोनी के ग्लव्स पर मौजूद लोगो को सेना का बलिदान चिन्ह कहना सही नहीं है क्योंकि पैरा एसएफ का बैज भूरे रंग पर होता है और जिसपर 'बलिदान' लिखा होता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)