महेंद्र सिंह धोनी के कीपिंग ग्लव्स पर सेना के 'बलिदान लोगो' को लेकर विवाद बढ़ गया है. आईसीसी ने लोगो पर रोक लगाई तो बीसीसीआई अब धोनी के साथ खड़ी हो गई है. बीसीसीआई कह रही है कि उन्होंने आईसीसी से इसकी इजाजत मांगी है.


टीम इंडिया के इस पूरे विवाद के बीच सीओए प्रमुख विनोद राय का बयान आ गया है. सीओए प्रमुख विनोद राय ने कहा है कि हम आईसीसी से कहेंगे कि हम धोनी के ग्लव्स से बैज को नहीं हटाएंगे.


विनोद राय ने कहा, ''आईसीसी के नियमों के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी किसी तरह का धार्मिक बिल्ला, सेना का चिन्ह या फिर कमर्शियल किसी चिन्ह का इस्तेमाल नहीं कर सकता. इस केस के अंदर धोनी ने जिस चिन्ह का इस्तेमाल किया वो इनमें से किसी का भी नहीं था. इसलिए हम आईसीसी से ये कहने जा रहे हैं कि ये नहीं हटाया जाएगा.''





इसके आगे विनोद राय ने कहा, ''लेकिन अगर किसी केस में वो ऐसा महसूस करते हैं तो हम आईसीसी से इसके लिए परमिशन लेंगे. जैसा कि हमने पहले सेना की टोपी के इस्तेमाल के वक्त किया था. क्योंकि हम आईसीसी के नियमों का सम्मान करते हैं और अगर आईसीसी ने ऐसे कुछ मानदंड बनाएं हैं तो हम उनके साथ जाएंगे.''


आपको बता दें कि धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में इस तरह के बैच वाले ग्लव्स पहने थे. जिसकी वजह से इस पर बाद विवाद हुआ.


साथ ही ये भी जानना ज़रूरी है कि सेना कह रही है कि धोनी के ग्लव्स पर मौजूद लोगो को सेना का बलिदान चिन्ह कहना सही नहीं है क्योंकि पैरा एसएफ का बैज भूरे रंग पर होता है और जिसपर 'बलिदान' लिखा होता है.