एक्सप्लोरर
World Cup 2019 IND vs PAK: ऐसा रहेगा भारत-पाकिस्तान मैच में मौसम, जानें मैच होगा या नहीं?
World Cup 2019: 16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर विराट कोहली और सरफराज़ अहमद की अगुवाई वाली ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, लेकिन इस मैच में मौसम क्या हाल है, आइये जानें.
![World Cup 2019 IND vs PAK: ऐसा रहेगा भारत-पाकिस्तान मैच में मौसम, जानें मैच होगा या नहीं? wc 2019 will india vs pakistan cricket world cup match be washed out World Cup 2019 IND vs PAK: ऐसा रहेगा भारत-पाकिस्तान मैच में मौसम, जानें मैच होगा या नहीं?](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/06/Untitled-design-2019-06-14T165157.676.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 का आयोजन इस बार इंग्लैंड और वेल्स में किया जा रहा है, विश्वकप 2019 के अभी सिर्फ 19 मैच हुए हैं. यानि सिर्फ लगभग 15 दिन का टूर्नामेंट में बीता है बारिश ने अब तक 4 मैच धो दिए हैं. बीते दिन नॉटिंघम में भारत और न्यूज़ीलैंड का मैच पूरी तरह से धुलने के बाद आईसीसी के इंग्लैंड में इस मौसम में विश्वकप कराने की आलोचना भी की जा रही है.
लेकिन अब तक जो हुआ सो हुआ, लेकिन अब 150 करोड़ से ज्यादा आबादी के लिए सबसे बड़ा सवाल ये है कि विश्वकप में 16 जून को होने वाला मैच होगा या नहीं. यानि कि वो मैच जिस पर सिर्फ एशिया के ही दो देशों की नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट की नज़रें भी लगी हुई हैं. जी हां, भारत और पाकिस्तान का मैच.
16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर विराट कोहली और सरफराज़ अहमद की अगुवाई वाली ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और सभी फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार है. लेकिन इस शहर का मौसम 16 जून को लेकर क्या कहते है, अब ये बताने का वक्त आ गया है. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि मौसम विभाग भी मौसम का सबसे सही अनुमान दो दिन पहले ही बता पाता है.
आइये अब आपको एक्यूवेदर वेबसाइट के जरिये बताते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में मौसम कैसा रहने वाला है.
मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दौरान सिर्फ एक से दो बार हल्कि बारिश की संभावना है. इंग्लैंड के समय के अनुसार मैच सुबह 10:30 बजे शुरु होगा. लेकिन उसके बाद 12 से 1 बजे के बीच बारिश की संभावना जताई गई है.
लेकिन इसके बाद आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश का प्रेडिक्शन नहीं है, हालांकि जब मैच खत्म होने की दिशा में होगा तो शाम 5 बजे एक बार फिर से बारिश का प्रेडिक्शन बताया गया जो कि कुछ समय बाद ही रुक जाएगी. इसके बाद भी मैनचेस्टर का मौसम साफ है.
हालांकि मैदान पर दिनभर बादल और सूरज की लुकाछुपी चलती रहेगी. जिससे ये बिल्कुल सही नहीं बताया जा सकता कि बारिश होगी या नहीं. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक फैंस को भारत और पाकिस्तान का मैच बिना ज्यादा बारिश के खलल के देखने को मिल सकता है.
![World Cup 2019 IND vs PAK: ऐसा रहेगा भारत-पाकिस्तान मैच में मौसम, जानें मैच होगा या नहीं?](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/06/Sunday-Weather.jpg)
![World Cup 2019 IND vs PAK: ऐसा रहेगा भारत-पाकिस्तान मैच में मौसम, जानें मैच होगा या नहीं?](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/06/Sunday-Weather-21.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion