आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 का आयोजन इस बार इंग्लैंड और वेल्स में किया जा रहा है, विश्वकप 2019 के अभी सिर्फ 21 मैच हुए हैं. यानि सिर्फ लगभग 16 दिन का टूर्नामेंट में बीता है. जिसमें से बारिश ने अब तक 4 मैच धो दिए हैं. बीते गुरुवार नॉटिंघम में भारत और न्यूज़ीलैंड का मैच पूरी तरह से धुलने के बाद आईसीसी के इंग्लैंड में इस मौसम में विश्वकप कराने की आलोचना भी की जा रही है.


लेकिन अब तक जो हुआ सो हुआ, लेकिन अब 150 करोड़ से ज्यादा आबादी के लिए सबसे बड़ा सवाल ये है कि विश्वकप में 16 जून को होने वाला मैच होगा या नहीं. यानि कि वो मैच जिस पर सिर्फ एशिया के ही दो देशों की नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट की नज़रें भी लगी हुई हैं. जी हां, भारत और पाकिस्तान का मैच.


16 जून यानि रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर विराट कोहली और सरफराज़ अहमद की अगुवाई वाली ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी और सभी फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार है. लेकिन इस शहर का मौसम 16 जून को लेकर क्या कहते है, अब मैच से लगभग 13 घंटे पहले ये बताने का वक्त आ गया है.


आइये अब आपको एक्यूवेदर वेबसाइट के जरिये बताते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में मौसम कैसा रहने वाला है.


मौसम विभाग के मुताबिक कल मैच शुरु होने में देरी हो सकती है क्योंकि इंग्लैंड के समय के अनुसार मैच सुबह 10:30 बजे शुरु होगा. जबकि मौसम विभाग के मुताबिक 10 और 11 बजे के आसपास मैनचेस्टर में बारिश होने की संभावना है. लेकिन उसके बाद 3 बजे के पास भी बारिश की संभावना जताई गई है.



हालांकि आसमान में बादल दिनभर छाए रहेंगे लेकिन बारिश का प्रेडिक्शन नहीं है, हालांकि जब मैच खत्म होने की दिशा में होगा तो शाम 5 बजे एक बार फिर से बारिश का प्रेडिक्शन बताया गया जो कि कुछ समय बाद ही रुक जाएगी. लेकिन दिन में इतनी बारिश का प्रेडिक्शन मैच को लेकर डरा भी रहा है.


हालांकि मैदान पर दिनभर बादल और सूरज की लुकाछुपी चलती रहेगी. जो की भारत-पाकिस्तान टीमों और फैंस के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है.


आपको ये भी बता दें कि अभी हाल में मैनचेस्टर में झमाझम बारिश हुई है, जबकि आज भी दिनभर का बारिश का खेल चलता रहा है.