Scotland vs West Indies World Cup Qualifiers 2023: विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के सुपर सिक्स मुकाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया. वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 182 रनों का लक्ष्य दिया. स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस बार के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफायर्स से बाहर हुई. टीम पहली बार वनडे विश्व कप में नहीं खेलेगी. पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने इसे शर्मनाक करार दिया है. उन्होंने लताड़ लगाई है.


सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, ''कितनी शर्म की बात है. वेस्टइंडीज विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहा. सिर्फ यह दर्शाता है कि केवल प्रतिभा ही काफी नहीं है, फोकस और अच्छे मैन मैनेजमेंट के साथ टीम पॉलिटिक्स फ्री होनी चाहिए.'' 


गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ 43.5 ओवरों में 181 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान जेसन होल्डर ने 79 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए. होल्डर के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. रोमारियो शेफर्ड ने 36 रनों का योगदान दिया. इसके जवाब में स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए मैथ्यू क्रॉस ने शानदार बैटिंग की. उन्होंने 74 रन बनाए. जबकि ब्रैंडन मैकमुलेन ने 69 रनों का योगदान दिया. 


बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट इतिहास की दिग्गज टीमों से एक रही है. वह दो बार वनडे विश्व कप का खिताब जीत चुकी है. वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में खिताब जीता था. इसके बाद 1983 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. वेस्टइंडीज की टीम पहली बार वनडे विश्व कप में नहीं खेलेगी.






यह भी पढ़ें : Asian Games 2023: अश्विन को मिलनी चाहिए टीम इंडिया की कप्तानी, दिनेश कार्तिक ने बताया क्या है कारण