WC Qualifiers 2023, ZIM vs NEP: मैच के बाद ज़िम्बाब्वे फैंस ने साफ किया मैदान, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ
ZIM vs NEP: ज़िम्बाब्वे और नेपाल के बीच खेले गए World Cup Qualifiers 2023 के पहले मैच में ज़िम्बाब्वे ने फैंस ने मैच खत्म होने के बाद मैदान की सफाई की
Zimbabwe vs Nepal: वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफायर मैच खेले जा रहे हैं. वर्ल्ड कप में आखिरी दो यानी 9वें और 10वें नंबर की टीम में शामिल होने के लिए 10 टीमों के बीच क्वालिफायर मैच ज़िम्बाब्वे की मेज़बानी में हो रहे हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच मेज़बान ज़िम्बाब्वे और नेपाल के बीच खेला गया. इस मैच के बाद ज़िम्बाब्वे के फैंस ने मैदान की सफाई कर सभी का दिल जीत लिया.
ज़िम्बाब्वे और नेपाल के बीच खेले गए मैच में ज़िम्बाब्वे की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. दोनों के बीच यह मैच हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था. वहीं मैच के बाद मैदान पर ज़िम्बाब्व के फैंस ने मैदान की सफाई करके सभी का दिल जीत लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए बताया गया कि ज़िम्बाब्वे और नेपाल के बीच खेले गए मैच के बाद ज़िम्बाब्वे के फैंस ने मैदान की सफाई की. वहां से सारा कूड़ा साफ किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस हाथ में कूड़े का बैग पकड़े हुए दिख रहे हैं, जिसमें वो सारा कूड़ा इक्ठ्ठा कर रहे हैं. इस वीडियो पर लोगों ने ज़िम्बाब्वे के फैंस की जमकर तारीफ की.
Nice gesture by Zimbabwe fans to clean the ground after the match got over against Nepal in World Cup Qualifiers. pic.twitter.com/2frn8V4WvY
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 19, 2023
मैच जीती ज़िम्बाब्वे
गौरतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 का पहला मैच ज़िम्बाब्वे और नेपाल के बीच खेला गया था, जिसमें ज़िम्बाब्वे ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. ज़िम्बाब्व ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी नेपाल की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 290 रन बोर्ड पर लगाए.
रनों का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम ने 44.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. टीम की ओर कप्तान क्रेग एर्विन ने 121* रनों की पारी खेली, जबकि सीन विलियम्स ने 102* रन बनाए. एर्विन की पारी में 15 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं सीन विलियम्स ने 13 चौके और 1 छक्का लगाया. विलियम्स ने 145.71 के स्ट्राइक रेट रन बनाए.
ये भी पढ़ें...