(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: इरफान पठान की जादुई इनस्विंग के आगे ढेर हुए यूनुस खान, फैंस को आई 2006 के कराची टेस्ट की याद
WCL 2024 IND vs PAK Final: इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. फाइनल में युवराज सिंह की टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता.
WCL 2024 IND vs PAK Final Irfan Pathan Dismissed Younis Khan: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 (WCL 2024) का फाइनल मुकाबला 13 जुलाई को बर्मिंघम में खेला गया. यह मुकाबला पाकिस्तान चैंपियंस और इंडिया चैंपियंस के बीच खेला गया, जो रोमांच से भरपूर रहा. इस फाइनल मैच में भारत ने जीत हासिल की. इस मैच में इरफान पठान ने पुरानी यादें ताजा कीं, जब उन्होंने पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान यूनिस खान को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद सोशल मीडिया पर इरफान पठान बनाम यूनिस खान की राइवलरी की तस्वीरें और वीडियो शेयर होने लगे.
फैंस को क्यों याद आए पुराने दिन?
दरअसल इस मैच में इरफान पठान ने अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी से पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान यूनिस खान को आउट कर दिया. इस दृश्य ने लोगों को 2006 के भारत बनाम पाकिस्तान टेस्ट मैच की याद दिला दी, जिसमें इरफान पठान ने इसी तरह यूनिस खान को आउट किया था.
2006 - Irfan Pathan dismisses Younis Khan in a test match
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) July 13, 2024
2024 - Irfan Pathan dismisses Younis Khan in a T20 match
Times, age and eras have changed but @IrfanPathan has always dominated Younis bhai #INDvPAK #WCLOnStar pic.twitter.com/6DrzotNP77
जादुई इनस्विंग से इरफान पठान ने किया यूनुस खान को ढेर
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में कप्तान यूनिस खान बल्लेबाजी करने आए और शोएब मलिक के साथ मिलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन इरफान पठान ने उनकी इस कोशिश पर पानी फेर दिया. ये घटना मैच के 11.3 ओवर में हुई जब इरफान अपने दूसरे ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने मिडिल स्टंप पर फुल लेंथ की गेंद डाली जो थोड़ी सी लेट हुई. यूनिस ने इसे लेग साइड पर खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले और पैड के बीच से निकलकर सीधे स्टंप्स पर जा लगी. इस विकेट के बाद इरफान पठान का जोश देखते ही बन रहा था. ऐसा लग रहा था कि यह 18 साल पहले वाला पठान है.
WHAT A BALL FROM IRFAN PATHAN. 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 13, 2024
- He cleans up Younis Khan in WCL final. pic.twitter.com/QOZvT9uDLD
2006 में भी अपनी इनस्विंग से यूनुस खान को ढेर कर चुके हैं इरफान पठान
अठारह साल पहले जब इरफान पठान अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर में थे, तब उन्होंने भारत के पाकिस्तान दौरे के दौरान कराची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बेहद शानदार हैट्रिक ली थी. हैरानी की बात यह है कि उस हैट्रिक में दूसरा विकेट यूनिस खान का था. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी गेंदबाज ने पहले ही ओवर में हैट्रिक ली हो.
Irfan Pathan's "HATRICK" against Pakistan , Karachi 2006! ☝️
— Ritesh 🇮🇳 (@RiteshLock) October 25, 2023
- Salman Butt : 🦆
- Younis Khan : 🦆
- Md.YOUSUF : 🦆#IndianCricket pic.twitter.com/g4uwMxJ2s6
दोनों विकेटों में अंतर यह था कि 2006 में इरफान पठान ने यूनिस खान को आउट करने के लिए बहुत अधिक इनस्विंग गेंद फेंकी थी और यूनिस एलबीडब्ल्यू आउट हो गए थे. जबकि शनिवार को वह सीधे बोल्ड हो गए.