World Championship of Legends 2024: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में इंडिया चैंपियंस ने अभी तक चार मैच खेले हैं. हरभजन सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने दो मैच जीते हैं और दो में हार का सामना किया है. अगर पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो इंडिया चैंपियंस तीसरे नंबर पर है. भज्जी की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. टीम इंडिया एक मैच में पाकिस्तान ने हरा दिया था.


पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अगर पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो पाकिस्तान फिलहाल टॉप पर है. उसने 4 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. उसके पास 8 पॉइंट्स हैं. ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. उसने 4 मैच खेले हैं और 3 जीते हैं. उसे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के पास छह पॉइंट्स हैं. ये दोनों ही टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.


टीम इंडिया ने अभी तक 4 मैच खेले हैं. उसने दो मैच जीते हैं और दो में हार का सामना किया है. भारत के पास 4 पॉइंट्स हैं. उसका आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस से है. भारत को पाकिस्तान ने 68 रनों से हरा दिया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 23 रनों से मात दी थी. भारत ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज की थी. इंग्लैंड की बात करें तो वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. वहीं वेस्टइंडीज पांचवें और दक्षिण अफ्रीका छठे नंबर पर है.


बता दें कि हरभजन सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं. सुरेश रैना, युवराज सिंह, अंबाती रायुडू, यूसुफ पठान, इरफान पठान और आरपी सिंह टीम का हिस्सा हैं. सुरेश रैना ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था. रॉबिन उथप्पा भी खेल रहे हैं. उन्होंने 4 मैचों में 127 रन बनाए हैं. उथप्पा भारत के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.


यह भी पढ़ें : Tasmania Stadium: सर्दी, गर्मी या हो बरसात... नहीं रुकेगा मैच, ऑस्ट्रेलिया में बनेगा दुनिया का पहला ऑल-वेदर स्टेडियम