एक्सप्लोरर
बाबर आजम ने फैंस से की गुजारिश, कहा- मेरे और विराट की न करें तुलना, हम दोनों का खेल एक दूसरे से अलग
बाबर आजम ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम दोनों के बीच तुलना की जरूरत है. क्योंकि एक तरफ विराट का गेम अलग है तो वहीं मेरा भी अलग है. मुझे लगता है कि जब मैं तुलना की बात कर रहा हूं तो मैं सभी क्रिकेटर्स की बात कर रहा हूं क्योंकि ऐसा सिर्फ फैंस ही करते हैं और कोई क्रिकेटर नहीं करता.

पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बाबर आजम चाहते हैं कि लोग उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से न करें. उनका मानना है कि वो और विराट दोनों अलग तरह के खिलाड़ी हैं. कई समय से आजम और कोहली के तुलना हो रही थी और इसे ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर ही देखा जा रहा था. वहीं आईसीसी टूर्नामेंट्स के दौरान भी दोनों खिलाड़ियों के बीच तुलना की गई थी. हालांकि अब आजम को लगता है कि लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए और उन्हें खेल पर फोकस करने देना चाहिए.
आजम ने कहा पाकपैशन.नेट. को कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम दोनों के बीच तुलना की जरूरत है. क्योंकि एक तरफ विराट का गेम अलग है तो वहीं मेरा भी अलग है. मैं सिर्फ अपनी बैटिंग पर फोकस करना चाहता हूं. मैं नहीं चाहता कि कोई मेरी तुलना किसी और क्रिकेटर से करे.''
'' मुझे लगता है कि जब मैं तुलना की बात कर रहा हूं तो मैं सभी क्रिकेटर्स की बात कर रहा हूं क्योंकि ऐसा सिर्फ फैंस ही करते हैं और कोई क्रिकेटर नहीं करता. विराट एक महान खिलाड़ी हैं और जिस तरह से उन्होंने अपने देश के लिए मैच जितवाए हैं ठीक उसी तरह मैं भी अपनी टीम के लिए अच्छा करना चाहता हूं.''
बता दें कि हाल ही में आजम ने 3000 वनडे रन पूरे किए थे जो दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज द्वारा है. उस दौरान भी इनकी तुलना विराट से की गई थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion