पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बाबर आजम चाहते हैं कि लोग उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से न करें. उनका मानना है कि वो और विराट दोनों अलग तरह के खिलाड़ी हैं. कई समय से आजम और कोहली के तुलना हो रही थी और इसे ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर ही देखा जा रहा था. वहीं आईसीसी टूर्नामेंट्स के दौरान भी दोनों खिलाड़ियों के बीच तुलना की गई थी. हालांकि अब आजम को लगता है कि लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए और उन्हें खेल पर फोकस करने देना चाहिए.


आजम ने कहा पाकपैशन.नेट. को कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम दोनों के बीच तुलना की जरूरत है. क्योंकि एक तरफ विराट का गेम अलग है तो वहीं मेरा भी अलग है. मैं सिर्फ अपनी बैटिंग पर फोकस करना चाहता हूं. मैं नहीं चाहता कि कोई मेरी तुलना किसी और क्रिकेटर से करे.''

'' मुझे लगता है कि जब मैं तुलना की बात कर रहा हूं तो मैं सभी क्रिकेटर्स की बात कर रहा हूं क्योंकि ऐसा सिर्फ फैंस ही करते हैं और कोई क्रिकेटर नहीं करता. विराट एक महान खिलाड़ी हैं और जिस तरह से उन्होंने अपने देश के लिए मैच जितवाए हैं ठीक उसी तरह मैं भी अपनी टीम के लिए अच्छा करना चाहता हूं.''

बता दें कि हाल ही में आजम ने 3000 वनडे रन पूरे किए थे जो दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज द्वारा है. उस दौरान भी इनकी तुलना विराट से की गई थी.