दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत के बावजूद भारतीय टीम के लिए इकलौती चिंता की वजह बने रिषभ पंत को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. लगातार मिल रहे मौकों का फायदा नहीं उठाने पर अब रिषभ पंत के बैकअप पर भी चर्चा हो रही है. इसी बीच टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा है कि रिषभ पंत अब भी बतौर विकेटकीपर टीम की पहली पसंद है. जबकि उनके विकल्प के तौर पर खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है.

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एमएसके प्रसाद ने साफ कहा कि टीम इंडिया का ये 21 वर्षीय बाएं हाथ का बल्लेबाज़ टीम की पहली पसंद है. उन्होंने कहा, ''हम लोग रिषभ पंत के वर्कलोड पर नज़र रख रहे हैं. निश्चित तौर पर हम सभी फॉर्मेट में उनके बैकअप के तौर पर भी खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं. हमारे पास युवा केएल भरत के रूप में खिलाड़ी है जो इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इंडिया ए और डॉमेस्टिक क्रिकेट में शॉर्टर फॉर्मेट में इशान किशन और संजू सैमसन भी अच्छा कर रहे हैं.''

हाल में गौतम गंभीर से लेकर हरभजन सिंह और सुनील गावस्कर ने भी संजू सैमसन को टीम इंडिया के भविष्य के रूप में बताया था. उनकी नज़र में इस खिलाड़ी को अब टीम इंडिया का टिकट मिल जाना चाहिए.

हालांकि चयनकर्ता अब भी रिषभ पंत पर ही भरोसा बनाए हुए हैं. एमएसके ने आगे कहा, ''मैंने पहले भी कहा है कि विश्वकप के बाद से ही हम रिषभ पंत की प्रगति पर ध्यान लगाए हुए हैं. हमें उनके टैलेंट को ध्यान में रखते हुए उनके साथ धैर्य से काम लेना होगा.''

रिषभ पंत को विश्वकप से लेकर वेस्टइंडीज़ दौरा और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी मौका मिला है. लेकिन वो अब तक कोई कमाल का प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच में तो वो बिल्कुल साधारण स्थिति में बल्लेबाज़ी के लिए उतरे लेकिन एक बार फिर से फेल होकर चलते बने.