ODI World Cup: बुमराह की वनडे वर्ल्ड कप में वापसी होगी या नहीं? अश्विन ने दिया इस पर बड़ा अपडेट
Jasprit Bumrah: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक की सर्जरी के बाद अब NCA में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. उनके आगामी वनडे वर्ल्ड कप में फिट होकर खेलने की उम्मीद है.
Ravichandran Ashwin On Jasprit Bumrah Fitness: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के आधिकारिक शेड्यूल का एलान 27 जून को कर दिया. अब सभी टीमों के पास अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए 100 से भी कम दिनों का समय बचा है. ऐसे में टीम इंडिया अपने कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर अभी भी चिंतित है. इसी में एक नाम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शामिल है, जिनकी फिटनेस को लेकर अब ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सभी को एक बड़ा अपडेट दिया है.
जसप्रीत बुमराह पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में आखिरी बार खेलते हुए दिखाई दिए थे. इसके बाद वह बैक इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे. बुमराह अभी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. ऐसे में उनके आयरलैंड या फिर एशिया कप से उनके मैदान पर वापसी को लेकर उम्मीद जताई जा रही है.
रविचंद्रन अश्विन ने बुमराह की वापसी को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर जानकारी देते हुए कहा कि पिछले आईसीसी आयोजनों में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक देखने को मिला है. मेरा मानना है कि ऐसा ही कुछ आगामी वनडे वर्ल्ड कप के मैच में भी देखने को मिलेगा. दोनों टीमों के बाद बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमण है. इसलिए यह काफी करीबी मुकाबला हो सकता है. मुझे उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह इस मैच के लिए पूरी तरह फिट हो जायेंगे. हालांकि मैं टीम कॉम्बिनेशन को लेकर अभी कुछ कह नहीं सकता हूं.
अहमदाबाद के मैदान पर होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला
आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच में ऐतिहासिक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15 अक्टूबर के दिन खेला जाएगा. भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में होने वाले मुकाबले के साथ करेगी. वनडे वर्ल्ड कप मैचों की टिकट बिक्री अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़ें...
R Ashwin: अश्विन ने याद किया टी20 विश्व कप 2022 का भारत-पाक मैच, किंग कोहली को लेकर कही ये बात