बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का मनाना है कि विश्व कप के खराब दौर के बाद टीम जल्द ही अपने लय में लौटेगी. बांग्लादेश की टीम का इंग्लैंड में खेले गए विश्व में मिलाजुला प्रदर्शन रहा था.
इस बड़े टूर्नामेंट के बाद बांग्लादेश टीम श्रीलंका दौरे पर गई. इस दौरे पर टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में बांग्लादेश की टीम को मेजबान श्रीलंका ने खिलाफ 3-0 से हारया.
इसके बाद बांग्लादेशी टीम अपने घर में अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 ट्राई सीरीज में भिड़ी.
टी-20 ट्राई सीरीज में भी बांग्लादेशी टीम का प्रदर्शन मिलाजुला ही रहा. टीम में फाइनल तक का सफर पूरा किया किया जहां उसे अफगानिस्तान के साथ भिड़ना था लेकिन बारिश बाधित मैच में उसे मेहमान टीम के साथ ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी थी.
शाकिब ने कहा, "हम मानते हैं कि हम अच्छी टीम हैं. हर टीम बदलाव के दौर से गुजरती है और हम भी गुजर रहे हैं. हमें यकीन है कि हमारा खराब दौर खत्म होगा और हम फिर से जीतना शुरू करेंगे."
बांग्लादेश टीम को नवम्बर में भारत दौरा करना है, जहां उसे तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं.