एक्सप्लोरर
Advertisement
भले ही हम भारत के खिलाफ एक कमजोर टीम, लेकिन कुछ भी मुमकिन है: किरोन पोलार्ड
पोलार्ड ने कहा कि उन्हें पता है कि भारत कितनी मजबूत टीम है और हम उनके खिलाफ एक कमजोर टीम लेकिन क्रिकेट खेल ही ऐसा है जहां आपको जाकर बस परफॉर्म करना होता है.
वेस्टइंडीज टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड ने कहा कि भारत के खिलाफ भले ही हम एक कमजोर टीम हैं लेकिन उनकी टीम बेसिक्स पर ज्यादा फोकस कर रही है जिससे लिमिटेड ओवर सीरीज में इसका फायदा हो सके. पोलार्ड ने कहा कि उन्हें पता है कि भारत कितनी मजबूत टीम है और हम उनके खिलाफ एक कमजोर टीम लेकिन क्रिकेट खेल ही ऐसा है जहां आपको जाकर बस परफॉर्म करना होता है.
पोलार्ड ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि हमें कुछ चीजों में सुधार करना होगा जिससे अंत में सबकुछ अच्छा हो. बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड टी20 चैंपियंस है और टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत 6 दिसंबर से भारत के खिलाफ करने जा रही है. पहले मैच हैदराबाद में खेला जाना है. इसके बाद दूसरा टी20 8 दिसंबर को है तो वहीं तीसरा टी20 मुकाबला 11 दिसंबर से खेला जाना है.
पोलार्ड ने कहा कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लंबे समय से खेल रहा हूं. मैंने तीन से चार वर्ष खो दिए. मेरे और बोर्ड के बीच संबंध कैसे मधुर हुए हैं इसमें कुछ भी छुपाने के लिए नहीं है. आप वेस्टइंडीज के लिए खेलने का सपना देखते हो, लेकिन आप कभी वेस्टइंडीज की कप्तानी करने का सपना नहीं देखते हो, लेकिन जब यह आपको मिलती है तो आपके सामने एक और चुनौती होती है. मैं चुनौतियों से दूर नहीं जाना चाहता हूं.
वनडे की अगर बात करें 15 दिसंबर से सीरीज की शुरूआत होगी जहां पहले मैच चेन्नई में खेला जाएगा तो वहीं इसके बाद विशाखापट्टन में 18 दिसंबर को दूसरा वनडे और फिर कटक में 22 दिसंबर को तीसरा वनडे खेला जाएगा. वेस्टइंडीज ने हाल में ही में अफगानिस्तान को इकलौते टेस्ट में खिलाया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
पंजाब
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion