भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए 5 टी20 मैचों की सीरीज को विराट एंड कंपनी ने जीत लिया है और वाइटवॉश कर पहली बार न्यूजीलैंड में ऐसा कारनामा किया है. इससे पहले टीम इंडिया अब तक एक भी सीरीज न्यूजीलैंड में नहीं जीत पाई थी लेकिन कल ये सबकुछ पीछे छूट गया. जीत के बाद विराट ने कहा कि, "हममें से हर कोई इस सीरीज में जीत को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं. मैं समझता हूं कि हमने हमेशा इस बात पर जोर दिया है कि हमें अंतत: जीत के लिए प्रयास करना है. ऐसा जब होता है तो अच्छा लगता है."
शुरुआती चार मैचों में जीत हासिल करने के बाद कोहली ने खुद को आराम देने का फैसला किया और टीम की कमान रोहित शर्मा ने सम्भाली. भारत ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए रोहित के अर्धशतक की बदौलत तीन विकेट पर 163 रन बनाए और फिर गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए भारत को सात रनों से जीत दिला दी.
रोहित बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए और फील्डिंग के लिए नहीं आ सके. लोकेश राहुल ने उनकी गैरमौजूदगी में कप्तानी की. कोहली ने कहा, "रोहित के साथ जो हुआ, आप ऐसा बिल्कुल नहीं देखना चाहेंगे लेकिन कमाल की बात यह है कि उनके नहीं रहते हुए भी हमारे साथियों ने दबाव में खुद को साबित किया और टीम के लिए जीत हासिल की. मैं बाहर देखकर काफी खुश हो रहा था कि मेरी मेरे और रोहित के बगैर भी दबाव झेल सकती है और यह क्रम आने वाले कई सालों तक चलेगा, ऐसे मुझे यकीन है."
अब दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत बुधवार से होगी.
हम एक टीम के तौर पर हमेशा जीत की तलाश करते रहते हैं: विराट कोहली
Agencies
Updated at:
03 Feb 2020 01:24 PM (IST)
शुरुआती चार मैचों में जीत हासिल करने के बाद कोहली ने खुद को आराम देने का फैसला किया और टीम की कमान रोहित शर्मा ने सम्भाली. भारत ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए रोहित के अर्धशतक की बदौलत तीन विकेट पर 163 रन बनाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -