WTC फाइनल में हार के बाद पूर्व चयनकर्ता का फूटा गुस्सा, रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाए सवाल
India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में हार के बाद से कप्तानी के मामले में रोहित शर्मा को भी आलोचना का सामना लगातार करना पड़ रहा है.
WTC Final 2023, India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद उसे लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल में भारत को 209 रनों से बड़ी मात दी जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी. वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने कप्तान रोहित शर्मा को इस हार का जिम्मेदार बताया है.
WTC फाइनल मुकाबले में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलने हर कोई हैरान जरूर था. सरनदीप सिंह ने अपने बयान में यह भी कहा कि अश्विन को इस मुकाबले की प्लेइंग 11 में शामिल किया जाना चाहिए था. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में पहुंचने के बाद खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी.
सरनदीप सिंह ने एएनआई को दिए अपने बयान में कहा कि हम कह सकते हैं कि कप्तानी में साफतौर पर कमी देखने को मिली. हमें विराट कोहली की आक्रामकता की आदत है. जब टीम नीचे जाती है तो उस समय कप्तान की जिम्मेदारी होती है वह उनके आत्मविश्वास को बनाए रखे. लेकिन रोहित इस मामले में पूरी तरह से अलग ही दिखाई दिए.
प्लेइंग 11 का चुनाव भी गलत किया गया
अपने बयान में सरनदीप सिंह इस अहम मुकाबले की प्लेइंग 11 पर भी बयान देते हुए कहा कि सिर्फ रोहित शर्मा की ही गलती नहीं है. हम WTC फाइनल इस वजह से भी हारे क्योंकि हमने प्लेइंग 11 का चयन ही गलत किया था. रविचंद्रन अश्विन एक शानदार गेंदबाज हैं और वह कहीं भी विकेट हासिल कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम में 5 बाएं हाथ के बल्लेबाज थे. उसी में ट्रेविस हेड का भी नाम शामिल है. ऐसे में अश्विन खेल रहे होते तो शायद कहानी कुछ अलग देखने को मिल सकती थी.
सरनदीप सिंह ने अपने बयान में टीम में मौजूद सीनियर खिलाड़ियों को भी हार जिम्मेदार बताते हुए कहा कि जब भी बड़े मैच होते हैं तो उस समय टीम में शामिल सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन बिल्कुल भी बेहतर नहीं देखने को मिलता है. आप वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2019 या फिर एशिया कप के मैच देख लें. हमें अपने बल्लेबाजों को घरेलू जमीन पर बल्लेबाजी विकेट देनी चाहिए ताकी वह लंबे समय तक बल्लेबाजी करने में कामयाब हो सके और उनका आत्मविश्वास टेस्ट क्रिकेट के लिए बढ़ सके.
यह भी पढ़ें...
ICC Rankings: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में कंगारू खिलाड़ियों का दबदबा, जानिए भारतीय बल्लेबाज कहां हैं?