दिल्ली में प्रदूषण की समस्या एक गंभीर रूप लेती जा रही है. ऐसे में दिल्ली में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबलों को लेकर बीसीसीआई ने भी अपना पल्ला झाड़ लिया है जिससे की अब इस खराब हवा में खेल रहे खिलाड़ियों की कहीं कोई सुनवाई नज़र नहीं आती.
शुक्रवार को बीसीसीआई ने दिल्ली की हवा बेहतर होने तक दिल्ली के सभी मैच बाहर शिफ्ट करने की मांग को नकार दिया है. मौजूदा समय में दिल्ली के फिरोज़ शाह कोटला मैदान पर रेलवे और मुंबई के बीच मुकाबला खेला रहा है. जबकि दिल्ली अंडर 23 की टीम बड़ौदा के खिलाफ मुकाबले खेल रही है.
'वाह क्रिकेट' से खास बातचीत में बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'हमने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की खबरें देखी हैं, साथ ही उन खिलाड़ियों को बारे में भी सुना है जो मास्क लगाकर दिल्ली में खेलने के लिए मजबूर हैं. लेकिन टूर्नामेंट में इस समय मैचों को दिल्ली से कहीं और शिफ्ट कर पाना संभव नहीं है. पिछले साल नवंबर के आखिर में ऐसी स्थिती देखने को मिली थी लेकिन इस बार ये जल्दी है. ऐसे में किसी भी एक महीने क निर्धारित समय को ध्यान में रखकर मैचों को शिफ्ट नहीं किया जा सकता.'
बीसीसीआई की ओर से उन्होंने ये भी कहा कि 'इस सीज़न दिल्ली में बहुत से मैच होने हैं. अलग-अलग उम्र के खिलाड़ियों के मुकाबले खेले जाएंगे. ऐसे में एक मैच को शिफ्ट करने का मतलब है सभी मैचों कि दिल्ली से स्थानांतरित करना. इस समय ये बिल्कुल भी संभव नहीं है.'
इसके साथ ही बीसीसीआई के अधिकारी ने इस बात की भी संभावना जताई कि 'अगर दिल्ली से मैच शिफ्ट किए जाते हैं तो फिर इस बात की क्या गारंटी है कि एनसीआर यानि हरियाणा और यूपी में खेलने वाली टीमें भी इस तरह की ही मांग नहीं करेंगी.'
हालांकि दिल्ली की रणजी टीम अभी नेट्स में प्रेक्टिस कर रही है और उसका पहला मैच 12 नवंबर से खेला जाना है.
दिल्ली की प्रदूषण के स्तर दिन ब दिन और बदतर होता जा रहा है. खुद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी ये अलर्ट जारी कर दिया है कि दिल्ली के नागरिक बाहर जॉगिंग के लिए या घरों से बाहर जितना कम हो सके उतना ही निकले.