एक्सप्लोरर
Advertisement
विराट कोहली ने किया खुलासा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन चेस के लिए हमने बनाई थी अलग रणनीति
विराट ने कहा कि हमने इस मैच में पिछले मैचों के मुकाबले कुछ अलग किया. हमें पता था कि शिखर धवन को चोट लग गई है ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ये पूरी कोशिश करेगी वो विराट- रोहित में से किसी एक को जल्द आउट करो. लेकिन मेरे और रोहित के बीच पार्टनरशिप बनी रही और अंत में हम कामयाब हुए.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन चेस कर टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिला दी. कप्तान कोहली ने कहा कि टॉप ऑर्डर के 3 बल्लेबाजों के जरिए हुई पार्टनरशिप के कारण ये चेस मुमकिन हो पाया. विराट ने रोहित के शतक की भी तारीफ की और कहा कि उनका अनुभव हमें बहुत काम आया.
विराट ने कहा, ''हमने इस मैच में पिछले मैचों के मुकाबले कुछ अलग किया. हमें पता था कि शिखर धवन को चोट लग गई है ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ये पूरी कोशिश करेगी वो विराट- रोहित में से किसी एक को जल्द आउट करो. लेकिन मेरे और रोहित के बीच पार्टनरशिप बनी रही और अंत में हम कामयाब हुए. मुझे रोहित को थोड़ी छूट देनी थी इसलिए मैंने संभल कर खेला. इसके बाद रोहित जब आउट हुए तो मैंने अटैक करना शुरू किया और फिर श्रेयस के साथ साझेदारी ने हमें अंत में जीत दिला दी.''
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद खराब है. दोनों के बीच 137 रनों की साझेदारी हुई.
विराट ने आगे कहा कि हमनें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी खेला है. हम जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया टॉप खिलाड़ियों को अटैक करती है. लेकिन इस चैलेंज की वजह से ही हम अपना बेस्ट प्रदर्शन दे पाते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion