नई दिल्ली: मुंबई में खेले गए तीसरे और आखिरी टी 20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा किया.


मैच के बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने टीम के प्रर्दशन को लेकर बड़ा बयान दिया. शास्त्री ने कहा, 'टी-20 फॉर्मेट में हम जीते या हारे इससे हमें फर्क नहीं पड़ता है. हमें अपने विपक्षी टीम का सम्मान चाहिए और जब आप ऐसा करते हैं तो आपमें आत्मविश्वास की कमी नहीं होती है.'


शास्त्री ने कहा, 'टीम के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रर्दशन किया है और ये अच्छा है कि हम युवा खिलाड़ियों को मौका दे हैं.'


भारतीय टीम की शानदार बल्‍लेबाजी पर शास्‍त्री ने कहा, ”हां, यह हमारे लिए नया सिरदर्द है. लोकेश राहुल की बल्‍लेबाजी शानदार रही.” 


इसके अलावा 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की शास्त्री ने जमकर तारीफ की और कहा, 'पिछले 4-5 सालों में उनादकट ने अपनी गेंदबाजी में बहुत अधिक सुधार किया है. इतना ही नहीं वह परिस्थिति के हिसाब से अपनी गेंदबाजी वेरियेसन में भी बदलाव कर रहा है.'


इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले गेंदबाजी का न्योता दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 135 रन ही बना पाई.


लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 4 गेंद शेष रहते ही इसे पूरा कर लिया.