देशभर में इस वक्त कोरोना वायरस की वजह से हालात काफी गंभीर बने हुए हैं. ऐसे मुश्किल वक्त में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा है कि वह कोई भी फैसला देश के हालात बेहतर होने के बाद लेगा. बीसीसीआई ने यह भी साफ किया है कि मौजूदा हालात में क्रिकेट को लेकर कोई मीटिंग नहीं होगी. बीसीसीआई के अधिकारी ने इस बात की जानकारी एबीपी न्यूज को दी है.


इस वक्त आईपीएल के आयोजन को लेकर कई तरह के सुझाव सामने आ रहे हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ''इन बातों का कोई मतलब ही नहीं है. हम एक जिम्मेदार संस्था हैं और हम चाहते हैं कि देश पहले फिर से खड़ा हो जाए. उसके बाद हम क्रिकेट और आईपीएल के बारे में बात कर सकते हैं.''


इससे पहले खबरें सामने आ रही थीं कि एशिया कप और वर्ल्ड कप रद्द होने की स्थिति में बीसीसीआई सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल का आयोजन करवा सकता है. लेकिन बीसीसीआई अधिकारी ने साफ कर दिया है कि इस वक्त आईपीएल के आयोजन को लेकर कोई प्लान नहीं बनाया जा रहा है.


इसलिए भी नहीं बन पा रहा है प्लान


बीसीसीआई के आईपीएल के बारे में नहीं सोचने की कुछ वजह और भी हैं. बीसीसीआई के पास अब तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं है.


इसके अलावा अभी तक यह भी साफ नहीं है कि विदेश यात्राओं पर लगा बैन कब हटेगा. इतना ही नहीं कोरोना वायरस की वजह से जिस तरह से नए हॉटस्पॉट सामने आ रहे हैं उन्हें देखते हुए क्रिकेट के आयोजन के बारे में बात ही नहीं की जा सकती है.


बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ''देश में इस वक्त जंग जैसे हालात हैं और हम चाहते हैं कि पहले हमारे देश में सब कुछ सही हो जाए. देश के लिए काम आने के कई तरीके हो सकते हैं और बीसीसीआई अभी ऐसा ही करना चाहता है, इसलिए कुछ वक्त के लिए क्रिकेट को भूलना ही बेहतर है.''


IPL 2020: सीएसके के खिलाड़ी बोले- धोनी को पहले कभी ऐसे प्रैक्टिस करते हुए नहीं देखा