पुणे: दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को 97 रन से हराकर आईपीएल 10 में पहली जीत दर्ज करने के बाद कहा कि उनकी टीम को इस जीत की दरकार थी.



 



जहीर ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमारी टीम युवा है और हमें इस जीत की जरूरत थी. उम्मीद करते हैं कि हमें इसका फायदा बाकी मैचों में मिलेगा.’’ दिल्ली के लिए संजू सैमसन ने आईपीएल 10 के पहले शतक के दौरान 63 गेंद का सामना करते हुए आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 102 रन बनाए जबकि क्रिस मौरिस ने नौ गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 38 रन बनाए जिससे टीम चार विकेट पर 205 रन का अपना तीसरा सर्वोच्च स्कोर खड़ा करने में सफल रही.



 



पुणे की टीम इसके जवाब में जहीर (20 रन पर तीन विकेट), अमित मिश्रा (11 रन पर तीन विकेट) और पैट कमिंस (24 रन पर दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने 16.1 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई.



 



सैमसन और मौरिस की तारीफ करते हुए जहीर ने कहा, ‘‘संजू सैमसन ने शानदार पारी खेली जबकि अंत में मौरिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. बेंच स्ट्रैंथ को देखें को हमारे पास प्रत्येक स्थिति और टीम के लिए खिलाड़ी मौजूद हैं और हम विरोधी के अनुसार अपना संयोजन तैयार करेंगे.’’