Waqar Younis On IND Vs PAK Asia Cup 2023: क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. दोनों टीमें एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच इस महामुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वकार यूनिस ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा हमारे वक़्त में इतना प्रेशर नहीं था. 


वकार यूनिस ने ‘क्रिकेट पाकिस्तान’ से बात करते हुए कहा, “हमारे वक़्त में, दबाव एक बड़ा चिंता का विषय नहीं था जैसा कि आज दिखता है. आप एक टीम के खिलाफ जितना कम खेलते हो, वो भी एक बड़ी टीम के खिलाफ- इसलिए जब भी आप उनके खिलाफ खेलते हो, खासकर अगर ये पाकिस्तान और भारत हो, तो दबाव बहुत अधिक और तिगुना हो जाता है.”


पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने कहा, “दवाब हमेशा ज़्यादा होता है, लेकिन शायद हमारे वक़्त में, तुलनात्मक रूप से कम था क्योंकि हम अपने शुरुआती दिनों में बहुत क्रिकेट खेला करते थे. लेकिन फिर, हम वर्ल्ड कप भारत के खिलाफ घुटने टेक देते थे. जैसा कि मैंने कहा, खिलाड़ी इन दिनों दवाब को अच्छी तरह से संभाल रहे हैं. ये मैच विजेता, जिनका मैंने पहले उल्लेख किया था, वे हमें मैच जिताएंगे.”


पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने बताया कि अब खिलाड़ी प्रेशर ज़्यादा बेहतर तरीके से संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की टीम ने पिछले कुछ समय में दबाव का बेहतर तरीके से सामना किया है. मेरी राय में यह मायने नहीं रखता कि आप कहीं भी खेलते हो, भले ही भारत में हो या पाकिस्तान में, अगर आपका प्रक्रिया पर नियंत्रण है और आप अपने कौशल एवं योजनाओं को अच्छी तरह से लागू कर रहे हैं, तो मुझे नहीं लगता कि हमें कोई दिक्कत है.”


वकार यूनिस ने कहा, “हमारे पास मैच विनर हैं, हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आपको अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं, जिसमें बाबर खुद, शाहीन और फखर चमत्कार कर सकते हैं. ज़ाहिर तौर पर, हमने इमाम को अच्छी पारियां खेलते हुए देखा. इसलिए कुल मिलाकर, पाकिस्तान के पास निश्चित रूप से सभी संसाधन हैं, अब यह सिर्फ चीजों को एक साथ रखने और दबाव से निपटने की बात है.”


 


ये भी पढ़ें...


फिट नहीं हुए राहुल-अय्यर तो Asia Cup और World Cup में नंबर-3 पर नहीं खेलेंगे कोहली? मिडिल ऑर्डर का फंसा पेच