विश्व कप के लिये तय कर दिए गए हैं 18 खिलाड़ी: एमएसके प्रसाद
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए टीम के एलान के साथ ही विश्व कप के लिए 18 खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए गए हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर्स एमएसके प्रसाद ने कहा है कि इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप के लिए 18 खिलाड़ियों के नाम तय कर लिए गए हैं. विश्व कप के लिए इन 18 खिलाड़ियों में से 15 को भारतीय टीम में चुना जाएगा.
क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले खिलाड़ियों के कार्यभार को प्रबंधित करने के लिये बीसीसीआई संबंधित आईपीएल फ्रेंचाइजियों से भी बात कर रहा है.
विश्व कप के संभावित खिलाड़ियों के कार्यभार पर 23 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के दौरान नजर रखी जाएगी ताकि वे 30 मई से 14 जुलाई तक चलने वाले विश्व कप के लिये तरोताजा रहें.
प्रसाद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिये टीम के चयन के बाद कहा, ‘‘हमने 18 खिलाड़ियों के नाम तय कर दिये हैं और हम विश्व कप टीम में चुनने से पहले उन्हें रोटेट करेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक कार्यभार प्रबंधन का सवाल है तो इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. इस पर चर्चा चल रही है और हम आपको अवगत करा देंगे.’’