एक्सप्लोरर
Advertisement
जीत के बाद विराट ने कहा, पिछले 4-5 सालों में जो खिलाड़ी मिले हैं उन्हें पाकर मैं काफी भाग्यशाली हूं
मैच के बाद विराट कोहली ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ की और कहा कि खिलाड़ियों के अंदर जीत की भूख और जोश ने हमें ये सीरीज जीताई.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से हरा दिया है. टीम ने इसी के साथ टेस्ट सीरीज भी अपने नाम कर ली है. वहीं ये टीम इंडिया की 11वीं होम सीरीज जीत थी. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चौथे दिन विरोधी टीम को फॉलोऑन दिया जहां एक बार फिर टीम इंडिया ने अफ्रीका की पूरी टीम को बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर समेट दिया. इस जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत 200 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है.
मैच के बाद विराट कोहली ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ की और कहा कि खिलाड़ियों के अंदर जीत की भूख और जोश ने हमें ये सीरीज जीताई. उन्होंने आगे कहा कि, '' जब हमने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत की थी तो हम 7वें नंबर पर थे लेकिन हमनें काफी मेहनत की और नतीजा आज आपके सामने है. पिछले 4-5 सालों में मुझे जो खिलाड़ी मिले हैं उन्हें पाकर मैं काफी खुश हूं.''
विराट ने अपने दोहरे शतक को लेकर कहा कि, '' मैंने पिछले दिनों की कहा था कि अगर आपको कप्तान की जिम्मेदारी मिलती है और अगर पहले ही सोच कर मैदान पर बल्लेबाजी करने जाते हैं कि आपको दोहरा शतक मारना है तो आप ऐसा नहीं कर सकते. लेकिन अगर आप 4,5 सेशन बल्लेबाजी करने को लेकर सोचते हैं तो फिर आप ऐसा कर सकते हैं. इसमें आपको प्रेशर महसूस नहीं होगा. कई बार आप लोगों को गलत साबित करने के लिए खेलते हैं लेकिन जिस तरह मैं अभी खेल रहा हूं इससे मैं काफी खुश हूं.''
बता दें कि तीसरा और फाइनल टेस्ट शनिवार से रांची में खेला जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion