कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने आज कहा कि समय आ गया है कि चयनकर्ता 2019 विश्व कप के बारे में सोचना और टीम तैयार करना शुरू कर दें.



 



इंजमाम ने लाहौर में प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘विश्व कप हमारे दिमाग में है और हमें यह देखना होगा कि उपलब्ध खिलाड़ियों में से कितने 2019 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए राष्ट्रीय टीम में जगह बना पाते हैं.’’ 



 



शारजाह, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया में लगातार छह टेस्ट में शिकस्त के अलावा वनडे में खराब प्रदर्शन के बावजूद हालांकि इंजमाम ने टीम में बड़े बदलावों की संभावना से इनकार कर दिया. पाकिस्तान को इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में 1-4 के समान अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी थी जिसके बाद टीम विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर चल रही है.



 



मौजूदा टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक के बारे में पूछने पर इंजमाम ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि इस सीनियर बल्लेबाज की पाकिस्तान क्रिकेट में अपनी जगह है.