नई दिल्ली: आईपीएल की शुरूआत से पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को इंग्लैंड दौरे की चिंता सताने लगी है. धवन ने कोच शास्त्री के सुर में सुर मिलाते हुए कहा है कि भारतीय टीम को अगर इंग्लैंड दौरे पर प्रदर्शन करना है तो तैयारी जल्दी शुरू करनी होगी.


भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कोई अभ्यास मैच नहीं खेला था लेकिन धवन को यकीन है कि वे इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं बशर्तें वहां जैसी पिचों पर अभ्यास किया जाये. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट में 2-1 से हार झेलने के बाद कोच शास्त्री ने कहा था कि भारतीय टीम समय की कमी की वजह से वहां की परिस्थितियों के साथ सामांजस्य नहीं बिठा पाई थी.


धवन ने अब इसी बात पर ज़ोर देते हुए कहा,‘‘इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला कठिन होगी लेकिन हमें इस तरह की पिचों पर जल्दी अभ्यास करना होगा. यदि तैयारी सही रही और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके तो इंग्लैंड में नहीं जीतने का कोई कारण नहीं है.’’


भारतीय टीम अप्रेल-मई में आईपीएल खेलने के बाद जून के आखिर में विदेश दौरे पर रवाना होगी. जून में पहले आयरलैंड के किलाफ दो टी20 मुकाबले खेलने के बाद इंग्लैंड के साथ जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने में भारत का लंबा कार्यक्रम तय किया गया है.


उन्होंने स्वीकार किया कि वनडे और टी20 श्रृंखलाओं में अच्छे प्रदर्शन से उन्हें ए प्लस अनुबंध मिलने में मदद मिली.


उन्होंने कहा,‘‘मैं विदेश दौरों पर अच्छा नहीं खेल पा रहा था लेकिन वनडे और टी20 श्रृंखलाओं में बेहतर प्रदर्शन से मेरा आत्मविश्वास बढा. इससे मुझे ए प्लस करार मिलने में मदद मिला. दक्षिण अफ्रीका में ऐसा प्रदर्शन करना सपना सच होने जैसा है. मैं लगातार रन बनाना चाहता हूं.’’


आईपीएल में धवन को सनराइजर्स हैदराबाद ने बरकरार रखा है और वह डेविड वार्नर के साथ पारी का आगाज करेंगे.


धवन ने कहा,‘‘आईपीएल रोमांचक होगा. यह नया सत्र है और कई नये चेहरे होंगे. उम्मीद है कि मैं तरोताजा होकर उम्दा प्रदर्शन कर सकूंगा.’’