भारत के खिलाफ पहले टी-20 में पांच विकेट से मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करने वाले फैबियन एलेन ने माना कि उनकी टीम के बहुत ही लापरवाही से बल्लेबाजी की. मैच के बाद फेबियन ने कहा कि ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी के लिये बहुत अनुकूल नहीं थी और ऐसे में उनके बल्लेबाजों को बहुत अधिक आक्रामक होने का खामियाजा भुगतना पड़ा.


एलेन ने 20 गेंदों पर 27 रन बनाकर वेस्टइंडीज का स्कोर आठ विकेट पर 109 रन पर पहुंचाया. 23 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि इस विकेट पर रन बनाना आसान नहीं था और 150 रन का स्कोर अच्छा हो सकता था.


एलेन ने कहा, ‘‘विकेट बल्लेबाजी के लिये अच्छा नहीं था लेकिन हमें धैर्य के साथ बल्लेबाजी करने की जरूरत थी. हमें गेंद को उसके लिहाज से खेलना चाहिए था. हमने बहुत आक्रामकता दिखायी. मुझे लगता है कि हम आसानी से 150 या 140 रन तक पहुंच सकते थे. हम इस स्कोर तक पहुंचने का लक्ष्य बनाये हुए थे.’’


मौजूदा विश्व टी20 चैंपियन ने इस मैच से पहले लगातार चार मैच जीते थे लेकिन स्पिनर कुलदीप यादव और कृणाल पंड्या की शानदार गेंदबाजी का उनके पास कोई जवाब नहीं था.


एलेन ने कहा, ‘‘यह हमारा दिन नहीं था. हम अगले मैच में वापसी की कोशिश करेंगे. उम्मीद है कि हम इससे सबक लेकर अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’’


टीम में होने के बावजूद आक्रामक आंद्रे रसेल ने मैच से पहले चोट के कारण हटने का फैसला किया. वेस्टइंडीज को उनकी काफी कमी खली.


एलेन ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर वह टीम का महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. क्रिस गेल भी टीम में नहीं है. युवा खिलाड़ियों ने हर संभव योगदान देने की कोशिश की.’’