India vs England Test Series: इस साल की शुरुआत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने भारत आए अंग्रेजों को टीम इंडिया ने बुरी तरह धोया. इंग्लैंड के खिलाड़ी अब तक भारत में मिली हार को भूल नहीं पाए हैं. टीम के स्टार तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने अजब-गजब बयान दिया है. उनका मानना है कि इंग्लैंड ने भारत में शानदार क्रिकेट खेला. 


इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन का मानना है कि उनकी टीम ने भारत में पांच टेस्ट मैच की सीरीज में वास्तव में अच्छी क्रिकेट खेली और उनके प्रदर्शन को देखते हुए 1-4 का रिजल्ट अनुकूल नहीं लगता है. जबकि सच्चाई यह है कि भारत ने चारों टेस्ट एकतरफा जीते. इंग्लैंड के खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस दिखे. 


हम सीरीज 3-2 से जीत सकते थे- ओली रॉबिन्सन


ओली रॉबिन्सन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, "हम सच में रिजल्ट को बदलने के काफी करीब थे. निश्चित तौर पर चौथे टेस्ट मैच में जो कैच मैंने छोड़ा, उससे हमें मदद मिल सकती थी, लेकिन हमारा मानना है कि हमने जिस तरह से प्रदर्शन किया उसे देखते हुए 1-4 से हार का परिणाम अनुकूल नहीं लगता है. हमने वास्तव में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली और परिणाम 3-2 से हमारे पक्ष में हो सकता था, कौन जानता है."


रॉबिन्सन रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में खेले थे. उन्होंने उस मैच में ध्रुव जुरेल का कैच छोड़ा था, जिन्होंने 90 रन की पारी खेल कर भारत की पांच विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस तेज गेंदबाज ने 13 ओवर भी किए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए बेहद निराशाजनक था. मैंने सीरीज से पहले और सीरीज के दौरान काफी मेहनत की थी. मुझे चौथे मैच तक इंतजार करना पड़ा था."


यह भी पढ़ें-


स्टार्क से करीब 123 गुणा कम है मयंक यादव की सैलरी, घातक स्पीड से पूरी दुनिया को बना लिया दीवाना