टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने दक्षिण अफ्रीका पर मिली 3-0 से जीत के बाद विराट एंड कंपनी की तारीफ की है. टीम इंडिया ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से सीरीज क्लीन स्वीप किया है. विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 202 रनों से मात दे दी.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 8 विकेट चटका दिए थे जिसके बाद चौथे दिन टीम इंडिया को सिर्फ 2 विकेट चाहिए थे जीत के लिए. इसके बाद टीम इंडिया ने चौथे दिन सिर्फ 12 गेंदों में ही विरोधी टीम को निपटा दिया और 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली.
जीत के बाद शास्त्री ने कहा कि, '' ये पूरी टीम की मेहनत है. भारत में सिर्फ 2 से 3 खिलाड़ी ही लाइमलाइट में रहते हैं लेकिन इस सीरीज में सभी ने दमदार प्रदर्शन किया है और मैं यही चाहता था.'' शास्त्री ने आगे टीम को लेकर कहा कि जो हमारा गेमप्लान था वहीं हुआ और हमने इस पिच पर 20 विकेट लिए.
'' हमने शुरू में ये सोचा था कि हम पिच के हिसाब से नहीं चलेंगे और अपने खेल की मदद से चाहे कैसी भी पिच हो हम 20 विकेट लेंगे. हमारी बल्लेबाजी फिलाहल फरारी की तरह चल रही है तो वहीं हम 20 विकेट लेने में भी सफल रहे.''
शास्त्री ने इस दौरान रहाणे और रोहित की भी तारीफ की और कहा कि रहाणे ने अपने आप की दोबारा खोज की है. वहीं रोहित को लेकर कहा कि जब आपको टेस्ट में ओपन करने का मौका मिलता है तो जाहिर सी बात पर आप पर प्रेशर होता है कि आप कहीं 10 गेंदों में ही आउट न हो जाए. लेकिन रोहित ने यहां कमाल किया और 2 घंटे तक विकेट पर टिके रहे. दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ले गए. जिसके बाद गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत दिला दी.
हम इस सीरीज में पिच को जीत और हार से बाहर रखना चाहते थे: रवि शास्त्री
ABP News Bureau
Updated at:
22 Oct 2019 01:32 PM (IST)
रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के इस रिकॉर्ड जीत पर कहा कि, हम पिच को बीच में नहीं लाना चाहते थे और हमारा टारगेट इसपर 20 विकेट लेने का था जिसमें हम कामयाब रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -