T20 World Cup Final 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का फाइनल मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप पाकिस्तान ने काफी उतार-चढ़ाव देखें हैं. टीम ग्रुप स्टेज में लगातार दो मैच हारकर भी फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है. पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना पहला मैच भारत के खिलाफ खेला था. इस मैच में टीम को 4 विकटों से हार झेलनी पड़ी थी. वहीं, पाकिस्तान टीम के वाइस कप्तान शादाब खान ने फाइनल मैच से पहले भारत-पाक मैच को लेर प्रतिक्रिया दी है.


हम भारत से बेहतर थे


शादाब खान ने स्टार स्पोर्ट्स पर नसीर हुसैन से बातचीत करते हुए कहा, “हम बस अपना 100 प्रतिशत देना चहाते थे. हम जानते थे कि अगर हमने अपना 100 प्रतिशत दिया तो परिणाम हमारे पक्ष में होगा. उस मैच में हमने अपना 100 प्रतिशत दिया. हमनें मैच नहीं जीता, लेकिन हम जानते थे कि हम उनसे बेहतर टीम हैं.”


भारत को हराना है


उन्होंने आगे कहा, “भारत-पाक एक बड़ा मैच होता है. हमारे लिए भी और उनके लिए भी. हमनें उस मैच को जीतने की कोशिश की. बचपन से हम यह भी सोचते हैं, बाकी चीज़ों के बारे में कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर हम विश्व कप जीत रहे हैं या नहीं, हमें भारत को हराना है और वही दबाव हम अभी महसूस कर रहे हैं. यही वह दबाव है जो आप उठाते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप खेल रहे हैं या नहीं.”


दोनों मैचों में बनाया दबदबा


शादाब ने भारत के अलावा ज़िम्बाब्वे वाले मैच को लेकर भी बात की उन्होंने बताया कि कैसे दोनों मैच पाकिस्तान लगभग जीत गई थी. उन्होंने कहा, “मुझे निजी तौर पर लगता है कि हमनें दोनों मैचों में दबदबा बनाया. लेकिन खेल की आखिरी तीन गेंदें. दोनों ही मौकों पर नवाज़ आखीर में था. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच के बाद नवाज़ मेरे पास आया और बोला, ‘मैंने उसको भुलाने की कोशिश की. लेकिन जब मैं देखता हूं तीन गेंद 13 और तीन गेंद तीन. फिर मैंने कहा कि मैंने क्या किया है.' निजी तौर पर मुझे लगता है कि हमने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन आखिरी के ओवरों में हम खत्म नहीं कर पाए.  


 


 


 


ये भी पढ़ें....


कम से कम तीन महीनों तक Glenn Maxwell की क्रिकेट से छुट्टी, यह इंजरी जल्दी वापसी नहीं करने देगी


Watch: शोएब मलिक सुना रहे थे 2009 में टी20 चैंपियन बनने की कहानी, एक खास किस्सा सुनाते-सुनाते बह निकले आंसू