INDvsAUS: हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी: विराट कोहली
गुवाहाटी: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनकी टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही जिसके कारण मेजबान टीम को आठ विकेट से शिकस्त मिली.
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हारने के बाद कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हमारी बल्लेबाजी अच्छी थी. शुरुआत में मुश्किल हुई. उन्हें भी मुश्किल हुई लेकिन ओस पड़ने के बाद विपक्षी टीम मैच हमसे दूर ले गई. जब परिस्थितियां हमारे पक्ष में नहीं होती तो मैदान पर 120 फीसदी देना होता है. यह रवैया मायने रखता है और टीम इसे अपनाती है.’’ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जैसन बेहरनडोर्फ की तारीफ की. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने चार ओवर में महज 21 रन देकर चार विकेट लिए.
बीती रात ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले के बाद भारत का मजबूत बल्लेबाज़ी क्रम महज़ 118 रन ही जोड़ सका. जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम मोएसिज़ ऑनरिकेज़(62 रन) और ट्रेविस हेड की बेहतरीन बल्लेबाज़ी की मदद से आसानी से हासिल कर लिया.