हमें हर हाल में सेमीफाइनल..., मैंने ब्रायन लारा से वादा किया था कि..., ऐतिहासिक जीत के बाद इमोशनल हुए राशिद खान
Afghanistan: सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद राशिद खान ने कहा कि अफगानिस्तान में जश्न का माहौल होगा. यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है. मैंने ब्रायन लारा से वादा किया था कि आपके भरोसे पर खरे उतरेंगे.
![हमें हर हाल में सेमीफाइनल..., मैंने ब्रायन लारा से वादा किया था कि..., ऐतिहासिक जीत के बाद इमोशनल हुए राशिद खान We will reach the semi finals at any cost I had promised Brian Lara that Rashid Khan became emotional after historic win t20 world cup 2024 हमें हर हाल में सेमीफाइनल..., मैंने ब्रायन लारा से वादा किया था कि..., ऐतिहासिक जीत के बाद इमोशनल हुए राशिद खान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/25/6748e1d3f224ab8171d366f6dbf835691719307650313143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rashid Khan Statement in Hindi: बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान की टीम 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान इमोशनल हो गए. सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद राशिद खान ने कहा कि अफगानिस्तान में जश्न का माहौल होगा. यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है. मैंने ब्रायन लारा से वादा किया था कि आपके भरोसे पर खरे उतरेंगे.
2024 टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अफगानिस्तान के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना जताई थी तो कइयों को हैरानी हुई, लेकिन यह करिश्मा कर दिखाने वाली टीम के कप्तान राशिद खान ने उनसे वादा किया था कि वह उनके भरोसे पर खरा उतरकर दिखायेंगे.
राशिद ने अपना वादा पूरा किया और अफगानिस्तान ने बड़ी बड़ी टीमों को पीछे छोड़ते हुए बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 के अंतिम मैच में जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. अफगानिस्तान की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया विश्व कप से बाहर हो गया. अफगानिस्तान के अलावा भारत, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.
तालीबान का कब्जा और युद्ध से जर्जर इस देश के लिए यह एक बहुत बड़ी कामयाबी है, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई. ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने कहा, "हमारे लिए सेमीफाइनल में पहुंचना सपना सच होने जैसा है. हमने न्यूजीलैंड को हराया तो यह भरोसा बनने लगा था. सिर्फ एक ही व्यक्ति है जिसने कहा था कि हम सेमीफाइनल तक पहुंच सकते हैं और वह ब्रायन लारा हैं. हमने उन्हें सही साबित कर दिखाया. जब हम स्वागत पार्टी में उनसे मिले तो मैंने उनसे कहा था कि हम आपके भरोसे पर खरे उतरेंगे."
अफगान कप्तान ने आगे कहा कि अफगानिस्तान में जश्न का माहौल होगा. उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है. हमने अंडर-19 स्तर पर यह किया है लेकिन इस स्तर पर नहीं. मैं बयां नहीं कर सकता कि देश में क्या माहौल होगा. हमें हर हालत में सेमीफाइनल में पहुंचना था ताकि देशवासियों को यह खुशी दे सकें."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)