न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा है कि इंग्लैंड की पिचों पर गेंद स्विंग नहीं होने पर ही असली चुनौती का पता चलेगा.


बोल्ट ने शनिवार को भारत के साथ द ओवल मैदान पर खेले गए विश्व कप अभ्यास मैच में 33 रन पर चार विकेट लेकर भारतीय टीम को 179 रन पर रोक दिया.


बोल्ट ने मैच के बाद आईसीसी से कहा, " यह देखकर अच्छा लगा कि गेंद थोड़ी स्विंग हो रही है."


उन्होंने कहा, "लेकिन हां, सबसे बड़ी चुनौती उस समय मिलेगी जब गेंद स्विंग नहीं होगी. तब हम कैसे विकेट लेंगे, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा."


बोल्ट ने कहा, "यह हमारी एक योजना है. मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं गेंद को जितना हो उतना चारों ओर घुमाऊं."


2015 विश्व कप में सर्वाधिक 22 विकेट लेने वाले बोल्ट ने कहा कि 500 स्कोर की भविष्यवाणी करना ठीक नहीं था.


बोल्ट ने कहा, "वास्तव में गेंद को जितना घुमना चाहिए उतना नहीं घुमता है. लेकिन मुझे नहीं पता है कि कोई इस विकेट पर 500 का स्कोर बनाने जा रहा है."