विशाखापत्तनम: इंग्लैंड के आखिरी टेस्ट मैच में बड़ी पारियां खेलने वाले भारत के नये बल्लेबाज स्टार करूण नायर और लोकेश राहुल कल से शुरू होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच में तमिलनाडु के अनुभवहीन आक्रमण पर हावी होने के उद्देश्य से उतरेंगे.



तमिलनाडु की तरफ से अश्विन और मुरली विजय इस मैच में नहीं खेलेंगे जबकि कर्नाटक अपनी मजबूत टीम के साथ उतरेगा. अश्विन ने विश्राम करने का फैसला किया है जबकि विजय चेन्नई टेस्ट के दौरान चोटिल हो गये थे. नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाये और वह टेस्ट मैचों में तिहरा शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बने. उनकी उपस्थिति से निश्चित तौर पर तमिलनाडु के गेंदबाज परेशान होंगे.



तमिलनाडु के तेज गेंदबाज के विग्नेश ने इस सत्र में 32 विकेट लिये हैं लेकिन चेन्नई टेस्ट में 199 रन बनाने वाले राहुल के लिये गेंदबाजी करना आसान नहीं हेागा. केवल नायर और राहुल ही नहीं बल्कि कर्नाटक के अन्य बल्लेबाज भी सक्षम है और वह हाल के दिनों में मजबूत घरेलू टीम बनकर उभरी है और उसने हाल में दो बार रणजी ट्रॉफी भी जीती है. उनकी टीम मनीष पांडे, रवि कुमार समर्थ और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है.



कर्नाटक की गेंदबाजी कप्तान आर विनयकुमार और ऑफ स्पिनर के गौतम पर टिकी रहेगी. बायें हाथ के तेज गेंदबाज एस अरविंद और लेग स्पिनर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस आक्रमण को युवा बल्लेबाज कौशिक गांधी और अनुभवी दिनेश कार्तिक से निबटना होगा.