IND vs SL 1st ODI: भारत ने गुवाहटी वनडे मैच में श्रीलंका को 67 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. इस तरह टीम इंडिया 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. दरअसल, भारतीय टीम को गुवाहाटी में बड़ी जीत मिली, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया की कई कमजोरियां सामने आईं. बहरहाल, इस सीरीज के आगामी मैचों में रोहित शर्मा एंड कंपनी को इन कमजोरियों पर काम करना होगा. फिलहाल, हम नजर डालेंगे टीम की उन खामियों पर जिन्हें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अगले मैच में दुरूस्त करना चाहेगी.


रोहित शर्मा की खराब कप्तानी


पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को जीत मिली, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, मोहम्मद सिराज ने पहले स्पेल के 5 ओवर में दो विकेट लिए थे. इसके बाद लंबे वक्त तक उन्हें दूसरा स्पेल नहीं दिया. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 6 ओवर डाले. जबकि अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल ने अपना 10-10 ओवर का कोटा पूरा कर लिया.


डेथ ओवर्स में करनी होगी किफायती गेंदबाजी


पिछले लंबे वक्त से डेथ ओवर गेंदबाजी टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनी हुई है. इस मैच में यह कमजोरी एक बार फिर सामने आई. खासकर, श्रीलंकाई कप्तान दाशुन शनाका ने आखिरी ओवरों में भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाए. बहरहाल, टीम इंडिया को अपनी इस कमजोरी पर काम करना होगा.


चहल नहीं हो रहे असरदार, तलाशना होगा उनका विकल्प


भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त से इस गेंदबाज ने उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी नहीं की है. बहरहाल, टीम इंडिया के लिए चहल का खराब फॉर्म अच्छे संकेत नहीं हैं. फिलहाल, टीम इंडिया को चहल के विकल्प पर काम करना होगा.


फील्डिंग में करना होगा सुधार


गुवाहाटी में टीम इंडिया को जीत जरूर मिली, लेकिन फील्डिंग के लिहाज से भारतीय खिलाड़ी इस मैच को भुलाना चाहेंगे. दरअसल, भारतीय खिलाड़ियों ने श्रीलंकाई कप्तान दाशुन शनाका के आसान कैच टपकाए. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दाशुन शनाका को जीवनदान दिया. जिसके बाद श्रीलंकाई कप्तान इस मौके का फायदा उठाया और शतक जड़ दिया.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL: काम नहीं आया श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का दमदार शतक, 67 रनों से भारत ने जीता पहला वनडे


34 की उम्र में खुद को कैसे रखते हैं फिट? 45वां वनडे शतक जड़ने के बाद किंग कोहली ने खोला राज़