IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड में क्रिकेट मैच होने पर फैंस की नज़र मौसम पर जरूर रहती है क्योंकि वहां कब बारिश हो जाए उसके बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता है. फैंस को हालांकि लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन पूरे ओवर्स का खेल देखने को मिल सकता है. लीड्स में आज बारिश की संभावना नहीं के बराबर ही है.


मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक लीड्स का आसमान आज साफ रहेगा. दिन में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. लीड्स में आज अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस जा सकता है.


लीड्स में आज दिन भर आसमान में बेहद हल्के बादल रहेंगे. रात को हालांकि आसमान में बादलों की संख्या में इजाफा हो सकता है. लीड्स की हवा बेहद ही शानदार रहेगी और इसके 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने का अनुमान लगाया गया है.


ऐसा रहा पहले दिन का हाल


हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन तीनों सेशन बिना किसी रुकावट के खेले गए. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. कप्तान विराट कोहली का यह फैसला हालांकि सही साबित नहीं हुआ. टीम इंडिया पहली पारी में महज 78 रन पर ही ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 19 रन रोहित शर्मा ने बनाए. एंडरसन और ओवरटन को तीन-तीन विकेट हासिल हुए.


इंग्लैंड ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी से भी शानदार खेल पेश किया. इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 120 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के दोनों ओपनर फिफ्टी जड़कर नाबाद हैं. इंग्लैंड पहली पारी में अब तक 42 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा है. 


IPL 2021: विराट कोहली की RCB के साथ जुड़े George Garton, गेंद के साथ बल्ले से भी दिखाते हैं कमाल