भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का आगाज़ होने जा रहा है. जहां पर टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो घरेलू परिस्थितियों को पूरा फायदा उठाते हुए वेस्टइंडीज़ की सफलता को दोहराए. लेकिन आज के मैच से दो दिन पहले पहले मौसम को लेकर फैंस के लिए बुरी खबर आई थी.
जी हां, मौसम विभाग ने मैच से दो दिन पहले कहा था कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हिमाचल प्रदेश, धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले पर बारिश के बादल मंडर रहे हैं. लेकिन अभी एक्यू वेदर वेबसाइट से मिल रही जानकारी के मुताबिक क्रिकेट के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है.
एक्यू वेदर वेबसाइट के मुताबिक आज धर्मशाला में अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक रहेगा. जबकि दिनभर मैदान पर बादल छाए रहेंगे, हालांकि शाम में मैच के समय बादल भी छंटने शुरु हो जाएंगे और आज मिली ताजा जानकारी के मुताबिक मैच पर बारिश का साया नहीं है.
ऐसे में क्रिकेट के चाहने वालों के लिए ये अच्छी खबर है और अब मैच भी पूरा होने की संभावना है. हालांकि ऐहतियातन क्रिकेट पिच को ढक कर रखा गया है. जिससे की अगर बारिश की स्थिति बनती है तो पिच को उससे बचाया जा सके.
विराट कोहली एंड कंपनी की आज पहली कोशिश ये भी होगी कि वो अपने घरेलू मैदान पर पहली बार दक्षिण अफ्रीका को मात दे. अब तक जो पिछले कप्तानों की टी20 टीमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं कर सकी वो उनकी टीम करके दिखाने की कोशिश करेगी.
टीम:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रूणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी.
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बजरेन फॉट्यूइन, बेयुरान हेड्रिक्स, रीज हैड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वायन प्रीटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे.
1st T20 IND vs SA: जानें क्या कहता है आज धर्मशाला का मौसम, बारिश को लेकर क्या है प्रेडिक्शन
ABP News Bureau
Updated at:
15 Sep 2019 11:07 AM (IST)
IND vs SA: आज धर्मशाला में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले में कैसा मौसम रहने वाला है, आइये डालते हैं उस पर एक नज़र.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -