सचिन तेंदुलकर ने फिटनेस को लेकर अपने पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली की सोशल मीडिया पर टांग खिंचाई कर दी. गांगुली ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वो फिटनेस सेशन के बाद मैदान पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "ठंडी सुबह में अच्छा फिटनेस सेशन बहुत तरोताजा करने वाला होता है." इस पर तेंदुलकर ने गांगुली को लिखा, "शाबाश दादी. क्या बात है." गांगुली ने तेंदुलकर को जवाब देते हुए लिखा, "शुक्रिया चैम्पियन. मैं हमेशा से फिटनेस पसंद इंसान रहा हूं.. तुम्हें याद है न हमारे ट्रेनिंग वाले दिन."



तेंदुलकर ने यहां गांगुली की टांग खिंचाई का मौका नहीं छोड़ा और फिर लिखा, "हां, दादी. हम सभी जानते हैं कि तुम ट्रेनिंग को कितना पसंद करते थे, खासकर स्किपिंग को." गांगुली और तेंदुलकर की सलामी जोड़ी भारत की सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ियों में से एक है.



तेंदुलकर और गांगुली को भारतीय टीम की सबसे बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी के नाम पर जाना जाता है. दोनों ने मिलकर वनडे के 136 इनिंग्स में 6609 रन बनाए हैं. इस दौरान एवरेज रहा 49.32. तेंदुलकर आज भी क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है. वहीं गांगुली भारत की तरफ वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं उन्हें भारतीय टीम का भी सबसे बेस्ट कप्तान माना जाता है.